
Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में कलेक्ट्रेट कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ने पैसों की लेनदेन और पिछले दो सालों से कार्रवाई न होने के कारण आत्महत्या करने का प्रयास किया. हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उनके हाथ से माचिस छीनकर मामले को शांत किया.
कलेक्टर ऑफिस पहुंचे मोहम्मद समीर का कहना है कि पैसों की लेनदेन से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया. पिछले दो सालों से पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज करवा रहे हैं, इंदौर एसपी ऑफिस और खजराना थाना के चक्कर काट कर वह परेशान हो चुके थे. मकान बनाने वाले इंजीनियर ने उन्हें आश्वासन दिया था कि मकान बनाकर बेचा जाएगा और उसमें प्राप्त राशि उन्हें भी दी जाएगी.
कई सालों से काट रहे पुलिस के चक्कर
हालांकि इस दौरान समीर से 9,50,000 लेकर 50,000 हर महीने लौटने का वादा किया था लेकिन आज तक पैसे नहीं लौटाए. जिसकी शिकायत लेकर पिछले कई सालों से वह पुलिस के चक्कर काट रहे हैं.
आगे मोहम्मद समीर ने आरोप लगाया की उनके पास सारे सबूत होने के बावजूद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.