Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को इंदौर प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने अमृत-2.0 योजना के अंतर्गत 800.19 करोड़ रुपये की इंदौर जलप्रदाय योजना का रिमोट का बटन दबाकर भूमिपूजन किया. सीएम ने कहा कि यह योजना शहर को दीर्घकालीन और निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय चुनौतियों का है, लेकिन इससे आगे बढ़ना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि मन में पीड़ा बहुत है, पर यह समय हमें सिखाकर जा रहा है. मकर संक्रांति पर इंदौर आगे बढ़ने का संकल्प ले रहा है.
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस आपदा में भी राजनीति का अवसर खोजती है. उन्होंने कहा कि शासन, नगर निगम और इंदौर का हर नागरिक मिलकर इस कठिन समय से बाहर निकलेगा. डॉ. यादव ने कहा कि आज देश का हर शहर इंदौर की तरह बनना चाहता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्दों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इंदौर हर दौर में आगे रहने वाला शहर है और राज्य सरकार इसके विकास को नई गति देने के लिए पूरी तरह संकल्पित है.
महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी
उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी का जल इंदौर सहित निमाड़-मालवा क्षेत्र तक पहुंचाकर मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों, व्यापारियों और उद्योगों के विकास का मार्ग प्रशस्त किया है. अब अमृत-2.0 योजना के माध्यम से इंदौर को स्थायी पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी.
ये भी पढ़ें IGNTU अमरकंटक में असम के छात्र पर जानलेवा हमला, घटना के विरोध में जमकर हुआ बवाल, 5 छात्र निष्कासित