विज्ञापन

Indore Building Collapses: मलबे में दबे 14 लोगों को प्रशासन ने किया रेस्क्यू, मुआयने के लिए घटनास्थल पहुंची FSL की टीम, नमूने किए एकत्र

Indore Building Collapses: इंदौर हादसे के बाद आज सुबह एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची. टीम ने यहां से नमूने एकत्रित किए है. बता दें कि बिल्डिंग के मलबे में दबने से 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 लोगों को बचाया गया.

Indore Building Collapses: मलबे में दबे 14 लोगों को प्रशासन ने किया रेस्क्यू, मुआयने के लिए घटनास्थल पहुंची FSL की टीम, नमूने किए एकत्र

Indore Building Collapses: इंदौर शहर के रानीपुरा इलाके में सोमवार देर रात तेज बारिश के बीच जवाहर मार्ग पार्किंग के पास स्थित पांच मंजिला इमारत अचानक भरभराकर ढह गई. इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और चीख-पुकार मच गई. इमारत के मलबे में एक ही परिवार के 14 लोग दब गए. हालांकि सुबह 3:45 तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और आखरी बॉडी निकालने के बाद प्रशासन और रेस्क्यू टीम ने राहत की सांस ली. 

कड़ी मशक्कत के बाद 12 लोगों को बचाया गया

प्रशासन और रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद 12 लोगों को बचा लिया. हालांकि ये सभी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इन सभी को इंदौर एम.वाय में में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है. वहीं दो लोगों की इस मलबे में दबने से मौत हो गई.

जांच के लिए घटनास्थल पहुंची FSL की टीम

हादसे के बाद आज सुबह एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और अपनी जांच शुरू कर दी है. टीम ने यहां से नमूने एकत्रित किए. 

मलबे में दबे थे 14 लोग, 2 की मौत

कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि इंदौर के रानीपुरा इलाके में एक इमारत भरभराकर ढह गई. इस हादसे में 14 लोगों की दबने की सूचना मिली. हालांकि प्रशासन और रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को मलबे से निकाल लिया, लेकिन इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोगों को बचा लिया गया. सभी घायलों का उपचार एम.वाय में जारी है. कलेक्टर ने आगे बताया कि इस हादसे की जांच की जाएगी और बिल्डिंग के गिरने के कारणों का पता लगाया जाएगा. 

ये भी पढ़े: Dhar Road Accident: भीषण सड़क हादसे से मचा कोहराम, मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, तीन की मौत; 18 से अधिक घायल

ये भी पढ़े: इंदौर में बड़ा हादसा: रानीपुरा में पांच मंजिला इमारत ढही, दो की मौत, 12 घायल; मलबे में दबे थे परिवार के 14 लोग

ये भी पढ़े: Schools Holiday: छत्तीसगढ़ में बच्चों को मौज ही मौज! दशहरा-दिवाली पर 16 दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, यहां चेक करें लिस्ट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close