विज्ञापन

Dhar Road Accident: भीषण सड़क हादसे से मचा कोहराम, मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, तीन की मौत; 18 से अधिक घायल

Dhar Road Accident: पिकअप में करीब 80 से ज्यादा मजदूर सवार थे. मजदूर जामला और लटामली गांव के बताए जा रहे हैं. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को निजी वाहनों और 108 एंबुलेंस की मदद से उमरबन और मनावर अस्पताल पहुंचाया.

Dhar Road Accident: भीषण सड़क हादसे से मचा कोहराम, मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, तीन की मौत; 18 से अधिक घायल

Dhar Road Accident: मध्य प्रदेश के धार जिले के उमरबन चौकी क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां देर रात सोयाबीन काटकर लौट रहे मजदूरों से भरी एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 18 से अधिक मजदूर घायल हो गए हैं. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. यह घटना उकाला गांव के समीप मोहनपुरा पुलिया पर हुई है.

धार में दर्दनाक हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप में करीब 80 से ज्यादा मजदूर सवार थे. मजदूर जामला और लटामली गांव के बताए जा रहे हैं. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को निजी वाहनों और 108 एंबुलेंस की मदद से उमरबन और मनावरअस्पताल पहुंचाया.

घायलों की हालत गंभीर, धार जिला अस्पताल किया गया रेफर

उमरबन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को धार जिला अस्पताल रेफर किया गया. देर रात तक धार अस्पताल में घायलों का इलाज चलता रहा. डॉक्टर बाज बहादुर सिंह ने बताया कि बड़ी संख्या में घायलों को लाया गया है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है. अब तक 3 मजदूरों की मौत की पुष्टि हुई है.

इन तीन लोगों की मौत

मृतकों में जामला निवासी एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उमरबन अस्पताल में इलाज के दौरान जामला निवासी नराण के बेटे गोविंद (38 वर्ष) ने दम तोड़ दिया. तीसरे मृतक की शिनाख्त की जा रही है.

इलाके में पसरा मातम

इस भीषण हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है. मृतकों के गांवों में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही उमरबन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप को कब्जे में लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़े: Amit Shah Chhattisgarh visit: 4 अक्टूबर को अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, बस्तर दशहरा के मुरिया दरबार में होंगे शामिल 

ये भी पढ़े: Schools Holiday: छत्तीसगढ़ में बच्चों को मौज ही मौज! दशहरा-दिवाली पर 16 दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, यहां चेक करें लिस्ट

ये भी पढ़े: Mahtari Sadan: CM साय आज करेंगे 51 महतारी सदनों का लोकार्पण, धमतरी को देंगे 246 करोड़ रुपये की सौगात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close