विज्ञापन

इंदौर की आगरा-बॉम्बे रोड बनेगी अटल बिहारी मार्ग, मेयर-इन-काउंसिल की बैठक में नाम बदलने को मंजूरी

इंदौर की ए.बी. रोड का नाम बदलकर ‘अटल बिहारी मार्ग’ करने का प्रस्ताव मेयर-इन-काउंसिल ने सर्वसम्मति से मंजूर किया. अंतिम निर्णय निगम परिषद की स्वीकृति के बाद लागू होगा.

इंदौर की आगरा-बॉम्बे रोड बनेगी अटल बिहारी मार्ग, मेयर-इन-काउंसिल की बैठक में नाम बदलने को मंजूरी

इंदौर शहर की पहचान माने जाने वाले आगरा-बॉम्बे रोड, जिसे आमतौर पर ए.बी. रोड के नाम से जाना जाता है, का नाम अब बदलकर अटल बिहारी मार्ग किया जाएगा. देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में यह ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है.

दरअसल, 25 दिसंबर 2025 को आयोजित मेयर-इन-काउंसिल की बैठक में इस प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव के 24 दिसंबर 2025 के पत्र और नगर निगम आयुक्त के पत्र को विचारार्थ रखा गया. दोनों पत्रों में आगरा-बॉम्बे रोड के नामकरण को लेकर संलग्न संक्षेपिका प्रस्तुत की गई थी.

चर्चा के दौरान यह बात प्रमुखता से रखी गई कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने कार्यकाल में देश भर में राष्ट्रीय और मुख्य मार्गों को जोड़ने का ऐतिहासिक कार्य किया. सड़क, परिवहन और अधोसंरचना के क्षेत्र में उनका योगदान अतुलनीय रहा है. इसी योगदान को ध्यान में रखते हुए और उनके जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से इंदौर की ए.बी. रोड का नाम ‘अटल बिहारी मार्ग' रखने का प्रस्ताव रखा गया. 

Latest and Breaking News on NDTV

मेयर-इन-काउंसिल ने इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की. हालांकि यह स्वीकृति निगम परिषद की अंतिम मंजूरी के अधीन रहेगी. इसके लिए प्रकरण को पुष्टि हेतु नगर निगम परिषद के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.

निर्णय में यह भी स्पष्ट किया गया कि नगर निगम आयुक्त नियमानुसार आगे की सभी आवश्यक कार्यवाहियां सुनिश्चित करेंगे. प्रस्ताव पारित होने के बाद सड़क से संबंधित साइन बोर्ड, सरकारी अभिलेख और अन्य आधिकारिक दस्तावेजों में नाम परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

इंदौर में ए.बी. रोड न केवल यातायात की दृष्टि से बल्कि व्यापार, उद्योग और शहर की छवि के लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. ऐसे में इस सड़क का नाम देश के महान नेता के नाम पर किया जाना राजनीतिक और सांस्कृतिक दोनों ही दृष्टियों से अहम माना जा रहा है. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close