
Fire breaks out 3 factories in Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में रविवार देर रात तीन कारखानों में आग लग गई. देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया और आस पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि थोड़ी ही देर में तीन कारखानों को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को दी.
इंदौर में तीन कारखानों में आग लगी
सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई. आग किस कारण से लगी, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी था. इस घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां
उप निरीक्षक रूपचंद पंडित ने बताया कि शहर के नेमावर रोड स्थित पालदा क्षेत्र में लगी आग से दवा की पैकेजिंग सामग्री के कारखाने और चॉकलेट के कारखाने में ज्यादा नुकसान हुआ, जबकि इनसे सटे खिलौना कारखाने को अपेक्षाकृत कम क्षति पहुंची.उन्होंने बताया, 'अग्निकांड में किसी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.'
कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर नहीं पाया गया काबू
उप निरीक्षक ने बताया कि आग की जद में आए एक कारखाने के गोदाम में माल रखा हुआ था, जिसके कारण अभी लपटों पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है.
पंडित ने बताया कि अग्निकांड की वजह फिलहाल पता नहीं चल सकी है और इस घटना से कारखानों में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
ये भी पढ़े: 'पन्ना की तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाए...' मात्र 200 रुपये में गरीब महिला बनीं करोड़पति, 8 हीरे लगे हाथ