मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां इंदौर-3 से विधायक गोलू शुक्ला के आवास पर काम करने वाली 19 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.
मृतका की पहचान नेहा यादव (19) के रूप में हुई है, जो विधायक गोलू शुक्ला के घर घरेलू कार्य में लगी हुई थी. बताया गया है कि नेहा के माता-पिता भी विधायक शुक्ला के यहां काम करते थे.
बच्चे की देखभाल करती थी नेहा
जानकारी के अनुसार नेहा विधायक गोलू शुक्ला के भतीजे यश शुक्ला के बेटे की देखभाल का काम करती थी. घटना के समय वह घर में ही मौजूद थी. फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट या लिखित संदेश बरामद नहीं हुआ है, जिस कारण आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है. विधायक के परिवार से जुड़ा मामला होने के चलते यह घटना क्षेत्र से लेकर मीडिया तक चर्चा का विषय बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.