
Indian Railway News: नवरात्र पर्व पर रेल प्रशासन रेल यात्रियों को बड़ी सौगात देने जा रहा है. भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 14 जोड़ी यात्री ट्रेनों को मैहर स्टेशन पर 5 मिनट का स्टॉपेज दिया जाएगा.. ये सुविधा 2 अक्टूबर लेकर 17 अक्टूबर तक के लिए ही होगी. मैहर में नवरात्र पर्व पर आयोजित होने वाले मेला और माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को पहुंचने में आसानी हो जाएगी.
इसलिए लिया है फैसला
नवरात्र में मैहर में आयोजित मेल और माता के दर्शन करने पहुंचने वाले यात्रियों को रेल प्रशासन सुविधाएं दे रहा है. भोपाल रेल मंडल से गुज़रने वाले वाली 14 जोड़ी यात्री ट्रेनों का मैहर स्टेशन पर 2 अक्टूबर लेकर 17 अक्टूबर तक 5मिनट का अस्थाई ठहराव लेने का निर्णय लिया गया है. भोपाल सहित महाकौशल क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के मैहर स्टेशन आने –जाने को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
इन ट्रेनों का होगा ठहराव
गाड़ी संख्या 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 12669/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस, 19051/19052 वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस, 11045/11046 श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-धनबाद-श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर एक्सप्रेस रुकेगी.
ये भी पढ़ें MP: फिर कर्ज लेगी मोहन यादव सरकार! दो महीने में तीसरा लोन, इस दिन आ जाएगी राशि
इन ट्रेनों का भी होगा स्टॉपेज
18610/18609 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस , 22971/23972 बांद्रा टर्मिनस-पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 22131/22132 पुणे-बनारस-पुणे एक्सप्रेस, 15647/15648 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस गाड़ियां दिनांक 02 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2024 तक मैहर स्टेशन पर 5 मिनट का हाल्ट लेंगी.
ये भी पढ़ें MP: राष्ट्रध्वज का अपमान! अशोक चक्र की जगह पर उर्दू में लिखा कलमा, पांच दिन बाद केस दर्ज