विज्ञापन

यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! रेलवे ने रीवांचल एक्सप्रेस समेत रीवा की इन ट्रेनों की टाइमिंग बदली, देखें लिस्ट

Indian Railway News: भारतीय रेलवे ने रीवा से चलने वाली एक दर्जन ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया है. इसमें भोपाल, इंदौर, दिल्ली, मुंबई और राजकोट जाने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! रेलवे ने रीवांचल एक्सप्रेस समेत रीवा की इन ट्रेनों की टाइमिंग बदली, देखें लिस्ट

Rewa Trains Timing Changed: रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और परिचालन की जरूरत के हिसाब से रीवा रेलवे स्टेशन (Rewa Railway Junction) से चलने वाली 12 यात्री ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया है. पश्चिम मध्य रेलवे (West-Central Railway) के रीवा-सतना स्टेशनों (Rewa-Satna) से होकर भोपाल, इंदौर, बिलासपुर, नागपुर और राजकोट की तरफ जाने वाली गाड़ियां अब पहले की अपेक्षा 10 मिनट पहले रवाना होंगी. जिन ट्रेनों की समय सारणी में परिवर्तन हुआ है उनमें रीवांचल एक्सप्रेस जैसी बड़ी यात्री ट्रेनें शामिल हैं, जिनमें हजारों लोग रोजाना राजधानी भोपाल और रीवा के बीच सफर करते हैं.

इन ट्रेनों की बदली गई टाइमिंग, देखें लिस्ट...

1. गाड़ी संख्या 20906 रीवा-एकता नगर महामना एक्सप्रेस (Rewa-Ekta Nagar Mahamana Express), जो पहले रीवा स्टेशन से रात 20:55 बजे प्रस्थान करती थी, वह अब रात 20:45 बजे प्रस्थान करेगी. यह संशोधन 10 अगस्त से लागू होगा.

2. गाड़ी संख्या 22938 रीवा-राजकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Rewa-Rajkot Superfast Express), जो पहले रीवा स्टेशन से रात 20:55 बजे प्रस्थान करती थी, वह अब रात 20:45 बजे प्रस्थान करेगी. यह संशोधन 12 अगस्त से प्रभावी होगा.

3. गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी चिरमिरी एक्सप्रेस (Rewa-Chirmiri Chirmiri Express), जो रीवा स्टेशन से रात 19:20 बजे से प्रस्थान करती थी, वह अब रात 19:10 प्रस्थान करेगी. यह संशोधन 12 अगस्त से प्रभावी होगा.

4. गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस (Rewa-Bilaspur Express), जो रीवा स्टेशन से रात 22:15 बजे प्रस्थान करती थी, वह अब रात 22:05 बजे प्रस्थान करेगी. यह संशोधन 11 अगस्त से प्रभावी होगा.

5. गाड़ी संख्या 12186 रीवा-रानी कमलापति रीवांचल एक्सप्रेस (Rewa-Rani Kamlapati Rewanchal Express), जो रीवा स्टेशन से रात 20:05 बजे प्रस्थान करती थी, वह अब रात 19:55 बजे प्रस्थान करेगी. यह संशोधन 11 अगस्त से प्रभावी होगा.

6. गाड़ी संख्या 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस (Rewa-Itwari Express), जो रीवा स्टेशन से शाम 17:20 बजे प्रस्थान करती थी, वह अब शाम 17:10 बजे प्रस्थान करेगी. यह संशोधन 12 अगस्त से प्रभावी होगा.

7. गाड़ी संख्या 11756 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस, जो रीवा स्टेशन से शाम 17:20 बजे प्रस्थान करती थी, वह अब शाम 17:10 बजे प्रस्थान करेगी. यह संशोधन 11 अगस्त से प्रभावी होगा.

8. गाड़ी संख्या 12427 रीवा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस (Rewa-Anand Vihar Terminus Express), जो रीवा स्टेशन से शाम 16:30 बजे प्रस्थान करती थी, वह अब शाम 16:20 बजे प्रस्थान करेगी. यह संशोधन 11 अगस्त से प्रभावी होगा.

9. गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ अंबेडकर नगर एक्सप्रेस (Rewa-Dr Ambedkar Nagar Express), जो रीवा स्टेशन से रात 23:15 बजे प्रस्थान करती थी, वह अब 23:05 बजे प्रस्थान करेगी. यह संशोधन 11 अगस्त से प्रभावी होगा.

10. गाड़ी संख्या 11706 रीवा-जबलपुर शटल एक्सप्रेस (Rewa-Jabalpur Shuttle Express), जो रीवा स्टेशन से दोपहर 14:10 बजे प्रस्थान करती थी, वह अब दोपहर 14:00 प्रस्थान करेगी. यह संशोधन 11 अगस्त से प्रभावी होगा.

11. गाड़ी संख्या 20174 रीवा-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस (Rewa-Rani Kamlapati Vande Bharat Express), जो रीवा स्टेशन से सुबह 05:30 बजे प्रस्थान करती थी, वह अब सुबह 05:20 बजे प्रस्थान करेगी. यह संशोधन 11 अगस्त से प्रभावी होगा.

12. गाड़ी संख्या 02187 रीवा-सीएसएमटी स्पेशल एक्सप्रेस (Rewa-CSMT Special Express), जो रीवा स्टेशन से शाम 16:00 बजे प्रस्थान करती थी, वह अब शाम 15:50 बजे प्रस्थान करेगी. यह संशोधन 15 अगस्त से प्रभावी होगा.

यह भी पढ़ें - Indian Railways: रेलवे ने लॉन्च किया नया ऐप, जानिए- क्या है इसके फीचर्स और उपयोगिता

यह भी पढ़ें - रेलवे यात्री कृपया ध्यान दें! खंडवा रेलवे से गुजरने वाली 33 ट्रेनें रद्द, कई के बदले गए मार्ग, यहां चेक करें लिस्ट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
MP में इन सड़कों को मिलेगी नई रफ्तार, इकोनॉमिक कॉरिडोर के लिए ₹3 हजार करोड़ मंजूर, CM ने कहा थैंक यू
यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! रेलवे ने रीवांचल एक्सप्रेस समेत रीवा की इन ट्रेनों की टाइमिंग बदली, देखें लिस्ट
mahakal ka prasad Report of Mahakal's Laddoo Prasad came from the government lab
Next Article
Ujjain Mahakal Prasad: महाकाल के लड्डू प्रसाद की सरकारी लैब से आई रिपोर्ट, जानें- कितना है शुद्ध?
Close