
भारतीय एयरफोर्स अब मीडिया फेंडली बनने जा रही है. इसके लिए भारतीय एयरफोर्स ने देशभर में मीडिया के साथ इंटरेक्शन करने के मकसद से ओरिएंटेशन कैप्सूल तैयार किया है. इसी के तहत एयरबेस सेंटर ग्वालियर पर मीडिया के साथ एक सेमिनार हुआ, जिसमें विभिन्न जानकारियां साझा की गईं. वहीं एयर कमोडोर माधव रंगाचारी, वायु सेना मेडल, एयर ऑफिसर कमांडिंग, वायु सेना स्टेशन ग्वालियर ने सेमिनार का संबोधन किया.
लड़ाकू विमानों का स्टैटिक डिस्प्ले
इस मौके पर बेस पर लड़ाकू विमान और अन्य हथियार प्रणालियों का स्टैटिक डिस्प्ले भी दिखाया गया. आयोजन के दौरान एयरोस्पेस शक्ति के प्रमुख सैद्धांतिक पहलुओं, वर्तमान और आगामी प्रेरणों के माध्यम से आत्मानिर्भरता के लिए भारतीय वायुसेना में चल रही खोज, विभिन्न अभियानों के दौरान भारतीय वायु सेना द्वारा निभाई गई तारकीय भूमिका और कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई.

एयरबेस सेंटर ग्वालियर में भारतीय एयरफोर्स द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें मीडिया के साथ भारतीय वायु सेना के समृद्ध इतिहास की एक झलक दिखाई गई.
मीडिया में आउटरीच बढ़ाने की कोशिश
इसी क्रम में मध्य वायु कमान क्षेत्र के परिक्षेत्र के तहत एक मीडिया ओरिएंटेशन कैप्सूल वायु सेना स्टेशन ग्वालियर में भी आयोजित किया गया. इस दौरान भारतीय वायु सेना के समृद्ध इतिहास की एक झलक दिखाई गई. वायु सेना की महत्वपूर्ण क्षमताओं, उपलब्धियों और राष्ट्र निर्माण में निभाई जा रही भूमिका को भी मीडिया के सामने रखा गया. यह भारतीय वायु सेना की एकजुटता को बढ़ावा देने और मीडिया के साथ संचार बढ़ाने की प्रतिबद्धता की दिशा में भी एक प्रयास था.
ये भी पढ़े:CM शिवराज का बड़ा ऐलान- अब डॉक्टर्स को साल 2016 से ही मिलेगा सातवां वेतनमान