
Best State Tourism Board Award: नई दिल्ली आयोजित इंडिया ट्रैवल अवॉर्ड्स 2025 समारोह में केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड (MPTB) को प्रतिष्ठित बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड अवॉर्ड से सम्मानित किया है. राष्ट्रीय स्तर के इस सम्मान ने भारत के पर्यटन क्षेत्र में नवाचार, उत्कृष्टता और सतत विकास को लेकर मध्य प्रदेश की अग्रणी भूमिका को दर्शाया है. इस अवॉर्ड को लेकर मध्य प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि यह सम्मान मध्य प्रदेश की जनता और यहां की संस्कृति के गौरव का प्रतीक है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार ने पर्यटन को विकास की धुरी बनाने का संकल्प लिया है. प्रदेश की धरोहर, प्राकृतिक संपदा और लोकपरंपराओं को विश्वस्तर पर पहचान दिलाने के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं. यह अवॉर्ड हमें और ऊर्जा देता है कि हम पर्यटन को न केवल राज्य की पहचान, बल्कि रोज़गार और आत्मनिर्भरता का मज़बूत साधन भी बनाएं.
Honoured to receive the Best State Tourism Board Award at the #IndiaTravelAwards2025!
— Madhya Pradesh Tourism (@MPTourism) September 9, 2025
This achievement reflects our commitment to making Madhya Pradesh truly the Heart of Incredible India.@gssjodhpur@sheoshekhar @tourismdeptmp @JansamparkMP pic.twitter.com/9LlwkyLogL
टीम की साझा मेहनत और विजन का परिणाम : प्रमुख सचिव पर्यटन विभाग
पर्यटन, संस्कृति, गृह और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव और मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि यह अवॉर्ड हमारी टीम की साझा मेहनत और विजन का परिणाम है. हमारा लक्ष्य सिर्फ नए पर्यटन स्थल बनाना नहीं है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देना, महिलाओं को नए अवसर प्रदान करना, हमारी संस्कृति और परंपराओं को संजोना, प्राकृतिक धरोहर को बचाना और पर्यटन को सतत विकास की दिशा में आगे बढ़ाना है. यह सम्मान हमें और प्रेरित करता है कि हम हृदय प्रदेश, मध्य प्रदेश को ऐसा खास पर्यटन स्थल बनाएं, जहां परंपरा, प्रकृति और आधुनिकता एक साथ दिखाई दें.
टूरिज्म विभाग के अधिकारियों ने बताया कि "यह उपलब्धि मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की दूरदर्शी सोच का प्रतीक है. प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने, इको-टूरिज्म सर्किट विकसित करने, सामुदायिक होमस्टे को बढ़ावा देने, साहसिक और अनुभवात्मक पर्यटन को विस्तार देने के साथ-साथ आतिथ्य सत्कार और विज़िटर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की दिशा में बोर्ड सतत रूप से कार्यरत है. हमारा लक्ष्य पर्यटकों को विश्वस्तरीय पर्यटन अनुभव प्रदान करना है."
यह भी पढ़ें : iPhone 17: भारत में ऐसी है आईफोन 17 सीरीज की कीमतें; Apple ने iPhone यूजर्स को दिए ये ऑप्शन्स
यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: देश में मध्यप्रदेश अव्वल; CM मोहन यादव ने प्रधानमंत्री आवास को लेकर यह कहा
यह भी पढ़ें : Know Your Officer: जबलपुर कलेक्टर को जनसंपर्क विभाग की कमान, जानिए क्यों खास हैं दीपक सक्सेना
यह भी पढ़ें : MP News: शिवपुरी को सौगात; सिंधिया करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास