
IT Raids in Bhopal: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में मंगलवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई शुरू की थी, जो दूसरे दिन यानी बुधवार को भी जारी रही. विभाग ने भोपाल, इंदौर और मुंबई के लगभग 30 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी. इस कार्रवाई का सबसे बड़ा फोकस भोपाल रहा, जहां छह प्रमुख ठिकानों पर विभाग ने छानबीन की.
सूत्रों के मुताबिक, बीते कई महीनों से विभाग इन कारोबारियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए था. टैक्स चोरी और बेहिसाब संपत्ति को लेकर लगातार इनपुट मिल रहे थे. इन्हीं संकेतों के आधार पर अलग-अलग शहरों में एक साथ टीमों को रवाना किया गया.
अंतरराष्ट्रीय मनी ट्रांसफर और हवाला कनेक्शन की भी पड़ताल
कार्रवाई में सबसे चौंकाने वाला पहलू गुप्ता बंधुओं का विदेशी कारोबार निकला. मनोज और राजेश गुप्ता की युगांडा में भी एक फैक्ट्री संचालित होने की जानकारी विभाग को मिली. अब यह जांच की जा रही है कि वहां की कमाई को भारत में कैसे निवेश किया गया और टैक्स से बचने के लिए किन रास्तों का इस्तेमाल हुआ. विभाग अंतरराष्ट्रीय मनी ट्रांसफर और हवाला कनेक्शन की भी पड़ताल कर रहा है.
छापे में एक एक करोड़ रुपये से ज्यादा नकदी बरामद
कार्रवाई के दौरान टीमों ने भोपाल स्थित साइंस हाउस के संचालकों के ठिकानों से एक करोड़ रुपये से ज्यादा नकदी बरामद की है. इसके अलावा, 20 बैंक लॉकर भी सील किए गए हैं. इन लॉकरों में सोना, आभूषण और अन्य कीमती दस्तावेज छिपाए होने की संभावना जताई जा रही है. सिर्फ कारोबारी ही नहीं, उनके परिवार और सहयोगियों के बैंक खातों की भी जांच हो रही है. कई खातों से संदिग्ध लेन-देन के सुराग मिले हैं. यही वजह है कि स्थानीय बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी भी विभागीय जांच में सीधे तौर पर शामिल किए गए हैं.
फॉरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया गया
पूरे ऑपरेशन में आयकर विभाग के साथ स्थानीय पुलिस भी सक्रिय रही. कुछ ठिकानों पर दस्तावेज जब्त करते समय सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई. बैंकिंग टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया गया, ताकि इलेक्ट्रॉनिक डाटा और हार्ड डिस्क की जांच तुरंत शुरू की जा सके.
यह भी पढ़ें- GST पर बड़ा फैसला: 12% और 28% वाले स्लैब खत्म, अब सिर्फ 5 और 18 दो ही दरें होंगी
जांच पूरी होने के बाद CBDT (सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस) को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाएगी. रिपोर्ट में नकदी, जब्त दस्तावेज, विदेशी कारोबार के सबूत और लॉकरों की जानकारी शामिल की जाएगी. इसके आधार पर कानूनी कार्रवाई और बड़े पैमाने पर पूछताछ की संभावना है.
यह भी पढ़ें- GST Reduction News: सीमेंट, दवाइयों और वाहनों पर जीएसटी पर बड़ी कटौती, जानें- क्या-क्या हुआ सस्ता