)
Indore News: इंदौर (Indore) के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (MYH) के डॉक्टरों ने 60 साल के एक व्यक्ति के शरीर में धंसे तीन जहरीले तीर निकालकर उसकी जान बचाई है. ये तीर उस पर पैसों के लेन-देन के विवाद में चलाए गए थे. एमवायएच के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अस्पताल के सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. अरविंद घनघोरिया ने बताया कि डॉक्टरों के 15 सदस्यीय दल की ओर से हाल ही में किए गए जटिल ऑपरेशन के दौरान 60 वर्षीय व्यक्ति के पेट, जांघ और हाथ में धंसे तीन तीर निकाले गए.
यह भी पढ़ें : MP Election 2023 : वोटिंग के दौरान हुईं हिंसक घटनाएं, नजरबंद करने से लेकर FIR तक, जानिए कहां क्या हुआ?
पेट में आठ इंच तक धंसा जहरीला तीर
उन्होंने बताया, 'मरीज इंदौर से 150 किलोमीटर दूर बड़वानी जिले का रहने वाला है. हमलावरों ने पैसों के लेन-देन के आपसी विवाद में दीपावली की रात उस पर जहरीले तीर चलाए थे. उसे कुल तीन तीर लगे थे.' घनघोरिया ने बताया कि 60 वर्षीय इस व्यक्ति को उसके शरीर में धंसे तीरों के साथ बेहद गंभीर हालत में बड़वानी के एक अस्पताल से एमवायएच भेजा गया था.
उन्होंने बताया कि इनमें से एक तीर उसके पेट में आठ इंच की गहराई तक धंसा हुआ था. घनघोरिया ने बताया कि अगर मरीज के शरीर में धंसे तीर जल्दी नहीं निकाले जाते तो उसकी जान को खतरा हो सकता था. उन्होंने बताया कि सर्जरी के बाद मरीज की हालत अब खतरे से बाहर है और उसे जल्द ही अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेजा जा सकता है.
यह भी पढ़ें : MP Election : लोकतंत्र के सच्चे सिपाही, इनके जज्बे को सलाम, दिव्यांग-बुजुर्गों ने कैसे निभाया फर्ज? देखिए यहां
जहरीले तीरों से करते हैं हमला
अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी मध्यप्रदेश के दूरस्थ अंचलों में लोग विवाद और रंजिश की स्थिति में आज भी एक-दूसरे पर तीर-कमान से हमला कर देते हैं. उन्होंने बताया कि इन हमलों में घायल हुए लोग अपने शरीर में धंसे तीर के साथ अक्सर एमवायएच पहुंचते हैं जहां सर्जरी के जरिये इस नुकीले हथियार को उनके जिस्म से बाहर निकाला जाता है.
पढ़ें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ख़बरें अब हिन्दी में (MPCG News)| मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 रिज़ल्ट्स (Madhya Pradesh Election and Chhattisgarh Elections Results) के लाइव अपडेट के लिए हमें फॉलो करें और जानें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ इलेक्शन 2023 (Election 2023) की ख़बरें NDTV MPCG पर.