विज्ञापन

मवेशी मुक्त भोपाल में नियमों की आवारगी, गौशालाएं फुल, अवैध डेयरियों की धूम, सरकार! हादसों का जिम्मेदार कौन?

Nagar Nigam Bhopal: राजधानी भोपाल के आरिफ नगर में अक्सर ट्रैफिक जाम लगा रहता है. ये हालत सड़क पर बैठे मवेशियों के कारण बन रहे हैं. यहां सड़कों पर मवेशी बैठे रहते हैं. बारिश में इनके कारण हो रही दुर्घटनाएं और बढ़ जाती हैं. अंधेरे में दुर्घटनाओं के कारण लोगों की मौत भी हो रही है. मवेशी भी बुरी तरह घायल हो रहे हैं. प्रसाशन भी इन मवेशियों को हटाने के लिए कई प्रयास कर के फेल हो चुका है.

मवेशी मुक्त भोपाल में नियमों की आवारगी, गौशालाएं फुल, अवैध डेयरियों की धूम, सरकार! हादसों का जिम्मेदार कौन?

मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार भले ही लगातार पशुपालन और गौ संवर्धन को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही हो. गौवंश के हित में काम करने की उपलब्धियां और आंकड़े गिनवा रही हो लेकिन हकीकत राजधानी भोपाल की सड़कों में ही दिख रही है. भोपाल जिले में सड़क दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण मवेशी बनते जा रहे हैं. बरसात के मौसम में आवारा पशुओं का खासकर गौवंशों का डेरा सड़कों पर बढ़ जाता है. वहीं प्रशासन इन पशुओं को सड़क पर से हटाने में असहाय बना हुआ है. नगर निगम भोपाल (Nagar Nigam Bhopal) की ओर से गायों को गौशाला भेजने की योजना भी फेल हो रही है, क्योंकि गौशालाएं भी भर चुकी हैं.

मवेशियों से हुई थी टक्कर, तीन दिन पहले ही गौरव ने तोड़ दिया दम

26 साल के गौरव भोपाल के ही करीब बिलखिरिया से देर रात अपने घर की ओर लौट रहे थे. अंधेरे में गौरव मवेशियों से टकरा गए. दुर्घटना इतनी भयानक थी की कई दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद तीन दिन पहले दम तोड़ दिया. ये कोई पहला मामला नहीं है. भोपाल में पिछले कई सालों में ऐसी दुर्घटनाओं में लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं हुआ. कैटल फ्री सिटी भोपाल में 10 हजार मवेशी सड़क पर घूम रहे हैं.

राजधानी भोपाल के आरिफ नगर में अक्सर ट्रैफिक जाम लगा रहता है. ये हालत सड़क पर बैठे मवेशियों के कारण बन रहे हैं. यहां सड़कों पर मवेशी बैठे रहते हैं. बारिश में इनके कारण हो रही दुर्घटनाएं और बढ़ जाती हैं. अंधेरे में दुर्घटनाओं के कारण लोगों की मौत भी हो रही है. मवेशी भी बुरी तरह घायल हो रहे हैं. प्रसाशन भी इन मवेशियों को हटाने के लिए कई प्रयास कर के फेल हो चुका है.

शहर में रोज़ाना आवारा मवेशियों की वजह से 60 -70 लोग घायल हो रहे हैं. हादसों में मवेशियों को भी जानलेवा चोट लग रही है.

कैटल फ्री भोपाल में ऐसे हालात क्यों?

भोपाल को बीस साल पहले कैटल फ्री घोषित किया गया था. लेकिन हालत कुछ और बयां कर रहे हैं. राजधानी भोपाल में सड़कों पर हजारों मवेशी घूम रहे हैं. निगम के कांजी हाउस की क्षमता 650 है. मवेशी के कारण हर साल दर्जन भर मौत और रोज़ाना 60 -70 लोग घायल हो रहे हैं. शहर के भीतर 800 अवैध डेयरियां हैं. दूध निकालने के बाद, 8000 गाय-भैंसों को अक्सर सड़क पर छोड़ दिया जाता है.

पीपल फॉर एनिमल की ओर से स्वाति गौरव बताती हैं कि प्रदेश की सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं के नियंत्रण के लिए हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से एक्शन प्लान बनाने के लिए कहा था.

अब FIR की बात

भोपाल नगर निगम अब आवारा पशुओं को सड़कों पर छोड़ने वाले पशु मालिकों के खिलाफ FIR दर्ज करवाएगा,दो लोगों पर मामला दर्ज भी हो गया है. पशु मालिकों को समझाना भी निगम के लिए चुनौती बनता जा रहा है.

निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण सिंह कहते हैं कि हम लोग अब पालतू मवेशियों को लेकर बड़ी कार्रवाई करने जा रहे हैं अब जो भी इस तरह मवेशियों को खुला सड़क पर छोड़ेंगे कई बार देखा जाता है कि जब मवेशी उनके कोई काम के नहीं रहते उन्हें छोड़ दिया जाता है.

आयुक्त कहते हैं कि अब नगर निगम, उनके मालिकों को ढूंढ़कर FIR दर्ज कराई जाएगी. 2 मामले में एफ़आइआर दर्ज हो भी चुकी है. अब हम लोगों ने जो मवेशी पकड़ने वाली गाड़ियां और टीम है उसको भी बढ़ा दिया है जल्द से जल्द ने हटाना हमारा मुख्य मक़सद है.

यह भी पढ़ें : गौसेवकों के लिए खुशखबरी: CM मोहन यादव का ऐलान, अब MP में दस से अधिक गाय पालने वालों को मिलेगा अनुदान

यह भी पढ़ें : Ration Card: छत्तीसगढ़ में 70 लाख हितग्राहियों ने कार्ड रीन्यू करवाने के लिए कर दिया आवेदन, ये है लास्ट डेट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
MP News: एमबीबीएस स्टूडेंट सुसाइड केस में रूममेट फंसे, दो पर हुआ केस दर्ज, मां ने लगाया था ये आरोप
मवेशी मुक्त भोपाल में नियमों की आवारगी, गौशालाएं फुल, अवैध डेयरियों की धूम, सरकार! हादसों का जिम्मेदार कौन?
Gwalior news handicapped employee attempted suicide at the Municipal Corporation headquarters
Next Article
ग्वालियर में दिव्यांग कर्मचारी ने किया आत्महत्या का प्रयास, नगर निगम मुख्यालय में खाया जहर
Close