विज्ञापन

शिवराज सिंह के निरीक्षण के बाद एक्शन में आई ICAR, गठित की चार सदस्यीय टीम

Farm Inspection: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के खेतों के औचक निरीक्षण के बाद भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद एक्शन में आ गई है. विभाग ने चार सदस्यों वाली एक खास टीम तैयार की है, जो निरीक्षण करने के बाद जांच रिपोर्ट जमा करेगी.

शिवराज सिंह के निरीक्षण के बाद एक्शन में आई ICAR, गठित की चार सदस्यीय टीम
ICAR ने खेत के निरीक्षण के लिए गठित की टीम

Shivraj Singh in Vidisha: केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ दिनों पहले विदिशा (Vidisha) के छीलखेड़ा के एक खेत का औचक निरीक्षण किया था. इसमें नकली दवाइयों के कारण फसल नष्ट होने का मामला सामने आया था. इसके बाद भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने संज्ञान लेते हुए चार सदस्यीय टीम का गठन किया है. ICAR की टीम 18 अगस्त को किसानों के खेतों का निरीक्षण करेगी, खेतों का भ्रमण कर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.

ICAR ने जारी किया आदेश

ICAR ने जारी किया आदेश

इन अधिकारियों को टीम में किया गया शामिल

टीम में ICAR-DWR के निदेशक डॉ. जे. एस. मिश्रा, डॉ. एस. आर. के. सिंह शामिल रहेंगे. इसके साथ ही रायसेन या विदिशा जिले के उपनिदेशक कृषि और केवीके रायसेन प्रमुख भी इसके सदस्य रहेंगे. टीम का मुख्य काम है किसानों के खेतों का भ्रमण कर निरीक्षण करना और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद को इसकी पूरी विस्तृत रिपोर्ट जमा करना.

ये भी पढ़ें :- दुष्कर्म की शिकार 15 साल की बच्ची ने नवजात को दिया जन्म, 61 वर्षीय 'बलात्कारी' गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला?

कृषि मंत्री ने विदिशा के छीलखेड़ा स्थित सोयाबीन खेत का कुछ दिन पहले औचक निरीक्षण किया था. नकली दवाइयों के कारण खेत की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई थी. इसके बाद नकली कीटनाशक दवाई बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए शिवराज सिंह ने निर्देश दिए थे. इसके बाद ही विभाग ने इस स्पेशल टीम का गठन किया है.

ये भी पढ़ें :- Rape Case: महिला को घर में अकेला पाकर घुसा आरोपी और किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close