विज्ञापन
Story ProgressBack

मध्य प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 14 वरिष्ठ IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट 

IAS Officers Transfer List : मध्य प्रदेश में गुरुवार की देर रात को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है. सरकार ने दो अपर मुख्य सचिव सहित 14 वरिष्ठ  IAS अफसरों का ट्र्रांसफर किया है. 

Read Time: 3 mins
मध्य प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 14 वरिष्ठ IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट 

MP IAS Officers Transfer List : मध्य प्रदेश में 14 वरिष्ठ आईएएस अफसरों का तबादला हुआ है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस अफसरों की तबादला सूची गुरुवार की देर रात को जारी की है. ग्वालियर संभाग के आयुक्त सुदामा खाड़े को दोबारा जनसंपर्क आयुक्त बनाकर संदीप यादव को जनसंपर्क आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है. वहीं वन विभाग के अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया को आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी का महानिदेशक बनाया गया है. इनके अलावा और भी कई सीनियर अफसरों के तबादले हुए हैं. 

इन अफसरों का हुआ ट्रांसफर 

आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी मध्य प्रदेश के महानिदेशक, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव 1989 बैच के विनोद कुमार आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान के संचालक होंगे. स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का प्रमुख सचिव के साथ आनंद विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. एम सेलवेंन्द्रन को किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग का सचिव बनाकर पंजीयन महानिरीक्षक एवं अधीक्षक मुद्रांक मध्य प्रदेश भोपाल ,आयुक्त-सह-संचालक किसान कल्याण और कृषि विकास का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. 

तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के सचिव डॉ. संजय गोयल को स्कूल शिक्षा विभाग का सचिव, मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड जबलपुर के प्रबंध संचालक रघुराज एम आर को तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग का सचिव बनाया गया है.

शहडोल संभाग के आयुक्त बाबूसिंह जामोद को रीवा संभाग का आयुक्त बनाया गया है. इन्हें शहडोल संभाग के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. श्रम आयुक्त स्वतंत्र कुमार सिंह को भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग का संचालक बनाया गया है. 

ये भी पढ़ें दिल्ली एयरपोर्ट में बड़ा हादसा, टर्मिनल-1 पर छत गिरने से भारी नुकसान, देखें Video

इनका नाम भी है लिस्ट में 

सरकार ने अफसरों की जो तबादला सूची जारी की है, उसमें और भी अफसरों के नाम हैं. जल संसाधन विभाग के सचिव कृष्णगोपाल तिवारी को नर्मदापुरम संभाग का आयुक्त, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोज खत्री को ग्वालियर संभाग का आयुक्त बनाया गया है. इनके अलावा  राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक एवं स्कूल शिक्षा विभाग के अपर सचिव धनराजू एस को वाणिज्य कर इंदौर में विशेष कर्तव्यस्थ सह आयुक्त व श्रम आयुक्त इंदौर पदस्थ किया गया है. वहीं, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अपर सचिव हरजिंदर सिंह को राज्य शिक्षा केंद्र तथा पदेन अपर सचिव स्कूल शिक्षा विभाग का संचालक बनाया गया है. 

ये भी पढ़ें CM हाउस में समस्या लेकर पहुंचे थे लोग, हुआ ऐसा कि जिंदगीभर नहीं भूलेंगे

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
MP गजब है ! घूसखोरी की खुली पोल तो... पैर पकड़ कर लौटाए रिश्वत के पैसे
मध्य प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 14 वरिष्ठ IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट 
Panna Tiger Reserve Big record made for the first time with earning of Rs 5 crore
Next Article
क्या बात है पन्ना ! 5 करोड़ की कमाई के साथ पहली बार बना इतना बड़ा रिकॉर्ड, जानें वजहें 
Close
;