Balaghat News: वारासिवनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कटंगझरी में शुक्रवार की शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब खेत के एक कुएं में पति-पत्नी के शव तैरते हुए मिले. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में अफरातफरी मच गई. मृतकों की पहचान कृषक नंदकिशोर बाहेश्वर और उनकी पत्नी श्यामा बाई बाहेश्वर के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह नंदकिशोर बाहेश्वर अपनी पत्नी श्यामा बाई और पुत्र ईशांत के साथ खेत में कार्य करने गए थे. दोपहर बाद ईशांत किसी काम से घर लौट आया, लेकिन देर शाम तक जब उसके माता-पिता घर नहीं पहुंचे तो वह चिंतित हो गया. ईशांत पुनः खेत पहुंचा तो वहां उसे माता-पिता कहीं नजर नहीं आए. उसने आसपास के ग्रामीणों को सूचना दी और सभी ने मिलकर जंगल व खेत के आसपास खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
कुएं में मिला शव
काफी खोजबीन के बाद जब ग्रामीणों ने कुएं में झांककर देखा तो पानी में कुछ संदिग्ध नजर आया. ग्रामीणों ने गल डालकर जांच की तो उसमें शव फंस गया. इस पर तत्काल वारासिवनी पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और दोनों शवों को कुएं से बाहर निकाला गया. पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस जांच जारी
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि संभवतः खेत में कार्य करते समय मृतका श्यामा बाई का पैर फिसल गया होगा और वह कुएं में गिर गई होंगी. उन्हें बचाने के प्रयास में नंदकिशोर भी कुएं में उतर गए होंगे, जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई. हालांकि पुलिस हत्या या आत्महत्या की आशंका से भी इंकार नहीं कर रही है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है.
इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है. ग्रामीणों में भय और चर्चा का माहौल है, कोई इसे हादसा मान रहा है तो कोई आत्महत्या या हत्या की संभावना जता रहा है. अब यह तो पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि यह हादसा था या किसी गहरे रहस्य से जुड़ा मामला. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें : Bonus Payments: 30 नवंबर तक श्रमिकों को जरूर मिलेगा बोनस, श्रम विभाग ने कहा- ऐसे कर सकते हैं शिकायत
यह भी पढ़ें : Samadhan Online: शिकायतों का समाधान करने वाले जिलों को मिलेगा अवॉर्ड, CM ने इतने कर्मचारियों पर लिया एक्शन
यह भी पढ़ें : Food Poisoning: जहरीला भोज! 6 लोगों की मौत, उल्टी-दस्त व पेट दर्द की शिकायत, इतने लोगों का हुआ हेल्थ चेकअप
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को अब से 1500 रुपये की किस्त; CM मोहन ने कहा अब तक 45 हजार करोड़ रुपये जारी