
Ladli Behna Yojana Installment 1500 Rs: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार को सीएम हाउस में आयोजित भाईदूज के विशेष कार्यक्रम में लाडली बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे लाड़ली बहनों के रूप में 1 करोड़ 26 लाख से अधिक बहनें मिली हैं. हम बहनों के जीवन में नई रोशनी, नई खुशी जोड़ रहे हैं. इसके साथ ही सीएम मोहन ने लाडली बहनों के साथ संवाद के दौरान उनसे राज्य सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों और भावी प्राथमिकताओं की जानकारी भी साझा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी लाडली बहनों को अब हर माह 1500 रुपए मिलेंगे. बहनों के लिए सरकार के खजाने में कोई कमी नहीं है. बहनों के शब्द और उद्गार सुनकर अभिभूत हूं. हमारी बहनें लक्ष्मी, सरस्वती और पार्वती का समग्र रूप हैं.
"मध्यप्रदेश सरकार बहनों के सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए निरंतर कर रही काम"
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 23, 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पर बहनों के साथ मनाया भाईदूज पर्व @DrMohanYadav51 @mp_wcdmp #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/KF9zHsmJHk
अब तक 29 किस्तों में करीब 45 हजार करोड़ रुपये
सीएम मोहन ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा प्रदेश है, जहां लाडली बहना योजना से हमारी बहनें हर महीने राखी और भाईदूज मनाती हैं. उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना प्रदेश की बहनों की समृद्धि का सीधा मार्ग है. किसी भी जरूरत के वक्त लाड़ली बहनों को इस योजना से बड़ा संबल और सहयोग मिला है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश की लाड़ली बहनों को हमारी सरकार अब तक 29 किस्तों में करीब 45 हजार करोड़ रुपये की सहायता राशि दे चुकी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों की मुस्कान ही मध्यप्रदेश की और हमारी सरकार की जमा पूंजी है.
सीएम ने कहा कि मुझे यह जानकर बेहद खुशी होती है कि किसी बहन ने इस पैसे से सिलाई मशीन खरीदी, तो किसी ने फोटोकापी मशीन, किसी बहन ने अचार-पापड़ का बिजनेस शुरू किया, तो किसी बहन ने बकरी और गाय खरीदकर डेयरी शुरू की. अब उसकी कमाई से बच्चों को अच्छी शिक्षा, परिवार को अच्छा जीवन देने में सफल हो रही हैं. बहनें अब अपने परिवारों का आर्थिक संबल भी बन रही हैं.
लाडली बहना योजना को एक नए चरण में ले जा रहे
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि संसार की किसी भी सभ्यता में नारी शक्ति को इतना ऊंचा स्थान नहीं मिला, जितना भारतीय सनातन संस्कृति में दिया जाता है. भाईदूज बहन के आशीर्वाद और भाई के उत्तरदायित्व का पर्व है. मुझे इस बात का गर्व है कि मध्यप्रदेश इस परंपरा को न केवल जीवित रख रहा है, बल्कि उसे समाज की ताकत बना रहा है. हम लाडली बहना योजना को एक नए चरण में ले जा रहे हैं.
बहनों की मुस्कान ही सरकार की पूंजी है...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 23, 2025
आज भोपाल निवास में लाड़ली बहनों के साथ पावन पर्व भाई दूज मनाया और उनके साथ संवाद किया।
मुख्यमंत्री निवास का दरवाजा हमारी लाड़ली बहनों के लिए सदैव खुला है, क्योंकि यह उनका ही घर है, यह बहनों का मायका भी है। राज्य सरकार बहनों को… pic.twitter.com/7PxoWdPEPi
लाडली बहनों ने जताया आभार
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की तीन लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का इस अभिनव योजना के लिए आभार ज्ञापित किया. लाड़ली बहन पिंकी जैन ने कहा कि लाड़ली बहनों को योजना का लाभ मिलने से बहने सशक्त हुई हैं. मैंने पापड़ बनाने के लिए मशीन लगाई है. बहन संगीता ने कहा कि प्रदेश की बहनें लाडली योजना की राशि से आर्थिक रूप से समृद्ध हुई हैं. भाई के रूप में मिले प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हैं. बहन रोहिणी ने कहा कि आज भाईदूज पर बहनों को 250 रुपए अतिरिक्त राशि मिलने पर मुहर लग गई है. आगे हर माह सभी लाडली बहनों को 1500 रुपए मिलेंगे. इस योजना की राशि से बहनों को अपने व्यवसाय और स्वरोजगार स्थापित करने में बहुत बड़ी मदद मिली है.
बहनों के माध्यम से दो परिवार एक साथ जुड़ते हैं. बहनों का हृदय विशाल है. वे शादी के बाद नए घर में जाकर नए माता-पिता के साथ रहती हैं. सनातन संस्कृति में उन्हें जगदंबा और लक्ष्मी का रूप कहा जाता है. वे परेशानी के समय परिवार के साथ सदैव चट्टान की तरह खड़ी रहती है. प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भी बहनों की ताकत 2029 में और बढ़ेगी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर वीरांगनाओं को भी याद करते हुए कहा कि रानी दुर्गावती ने अपने शौर्य के बल पर मुगलों के साथ 52 युद्ध लड़े. रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों से लोहा लिया और रानी अवंति बाई लोधी जैसी अनेक देवियों ने देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा राज्य सरकार ने रोजगारपरक नीति तैयार कर बहनों को उद्योग में काम करने पर 5 हजार रुपए की राशि अतिरिक्त सहायता के रूप में देने का निर्णय लिया है. अगर बहनें अपना उद्योग स्थापित करें, तो उन्हें 2 प्रतिशत की छूट अलग से दी जा रही है. बहनों के नाम पर मकान, दुकान और जमीन की रजिस्ट्री कराने पर अलग से छूट दिये जाने का प्रावधान है. बहनें अपना उद्योग स्थापित करें और समृद्ध बने.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार बहनों के कल्याण में जी-जान से लगी है. हम प्रदेश में एक ऐसा वातावरण बना रहे हैं, जहां हमारी बहनें निश्चिंत होकर दिन हो या रात, किसी भी समय काम कर सकें. इसके लिए श्रम कानूनों में संशोधन किया गया है. नियोक्ताओं के लिए भी यह अनिवार्य कर दिया गया है कि वे महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा की पूरी जिम्मेदारी निभाएं. प्रदेश के कई औद्योगिक क्षेत्रों में अब वर्किग वूमन हॉस्टल/आश्रय गृह की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. प्रदेश के 47 प्रतिशत स्टार्ट अप्स का नेतृत्व हमारी बहनें कर रही हैं. बहनों के लिए हमारे खजाने में कोई कमी नहीं है. बहनें अपनी सेहत का ध्यान जरूर रखें. स्वस्थ बहनें ही समृद्ध मध्यप्रदेश बनाएंगी. मध्यप्रदेश की हर बहन का सुख, सुरक्षा और सम्मान हमारा दायित्व है.
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: भाई दूज पर 250 रुपये का शगुन, CM ने कहा- अब लाडली बहनों को मिलेगी 1500 रुपये की किस्त
यह भी पढ़ें : MP में बीजेपी पदाधिकारियों की सूची जारी; यहां देखें टीम हेमंत खंडेलवाल में किसे मिला कौन सा पद
यह भी पढ़ें : MP के किसानों को शून्य फीसदी पर मिलता रहेगा फसल ऋण; CM मोहन की कैबिनेट ने लिये ये प्रमुख निर्णय
यह भी पढ़ें : Naag Nagin Ka Viral Video: शिवपुरी में किसान के घर बार-बार पहुंच रहा था कोबरा; जानिए क्या थी वजह