Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार ने लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) शुरू की है. इसके तहत पात्र महिलाओं के खातों में प्रतिमाह राशि भी जमा हो रही है. वहीं बड़वानी (Barwani) जिले के पंचमल (Panachamal) क्षेत्र में कई महिलाओं ने लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की है. परेशान महिलाओं ने इस योजनाओं के शीघ्र लाभ दिलवाने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही महिलाओं ने पानसेमल तहसील की ग्राम पंचायत मतराला के सचिव भगवान दास पर काम में लापरवाही बरतने और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
ग्राम पंचायत मतराला की उप सरपंच बिंदिया बाई ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा कोई भी काम ढंग से नहीं किया जा रहा है. हमारे गांव की अनपढ़ महिलाओं को बार-बार आवेदन के लिए ग्राम पंचायत के चक्कर लगाना पड़ते हैं. हर बार कोई ना कोई कागजों की कमी का कारण बताकर कर काम को टाल दिया जाता है. आज मजबूरन हम लोगों ने कलेक्टर कार्यालय और जिला पंचायत कार्यालय में शिकायती आवेदन दिया है.
ये भी पढ़े: महिलाओं के खिलाफ अपराध में टॉप पर MP, यहां से गुम हुईं एक लाख से ज्यादा महिलाएं और बेटियां
हीरा ठाकुर ने बताया कि सचिन भगवान दास पिछले तीन सालों से ऐसे ही काम कर रहा है. अब सरकार ने लाड़ली बहन योजना और लाड़ली बहन आवास योजना चला रही है तो उसके आवेदन भी हमलोगों को समय पर नहीं दे रहा है. महिलाएं पिछले 4 महीने से परेशान हो रही है. हमने सचिव की काम में लापरवाही की कई बार शिकायत की, लेकिन अभी तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. आज हमने कलेक्टर के नाम बड़वानी तहसीलदार को आवेदन दिया है. साथ ही हम लोगों ने जिला पंचायत सीईओ को भी ये आवेदन दिया है.
ये भी पढ़े: Assembly Elections: कांग्रेस की पहली लिस्ट 5 अक्टूबर को संभव, 100 उम्मीदवारों का ऐलान हो सकता है
हालांकि इस मामले में ग्राम पंचायत मतराला के सचिव भगवान दास ने महिलाओं द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया. भगवान दास ने बताया, 'मैं पूरी ईमानदारी से काम कर रहा हूं और लाड़ली बहन योजना (Ladli Behna Scheme) की बात करें तो यह जो लोग मेरी शिकायत लेकर आए थे. इन लोगों से मैंने फोन पर भी चर्चा की, लेकिन ये सब महिलाएं उस वक्त अन्य प्रदेश में मजदूरी करने के लिए गए हुए थे. समय पर नहीं आने के कारण इन लोगों का आवेदन नहीं हो पाया. इसलिए इन लोगों ने मेरी शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन मेरे ऊपर जो भी आरोप लगे हैं वो सारे निराधार हैं.
ये भी पढ़े: Gwalior: केंद्रीय कृषि मंत्री के विधानसभा चुनाव लड़ने पर कांग्रेस विधायक ने किया BJP की हार का दावा