विज्ञापन

शिवपुरी में भंडारे का खाना खाने से लगभग 300 लोग बीमार, 35 से ज्यादा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती

Shivpuri News: शिवपुरी जिले के एक गांव में भंडारा खाने से तीन गांव के 200-300 लोग बीमार हो गए. इनमें से कई लोगों को स्थानीय अस्पताल बनाकर वहां भर्ती कराया है और इलाज किया जा रहा है. तो वहीं, 35 ग्रामीणों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

शिवपुरी में भंडारे का खाना खाने से लगभग 300 लोग बीमार, 35 से ज्यादा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती

Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में भंडारा खाने से 200 से 300 फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. इनमें 35 से ज्यादा ग्रामीणों को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, स्थानीय आंगनबाड़ी और स्कूल परिसर में अस्थाई अस्पताल बनाया गया है, जहां ग्रामीणों का इलाज किया जा रहा है.

मामला जिले के करैरा तहसील के ग्राम पंचायत मामोनी कला के परसो गांव का है, जहां एक मंदिर में भगवान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. इस दौरान भंडारे का आयोजन किया गया, जहां तीन गांव के लोगों ने भंडारे का खाना खाया. भंडारे में जो खाना बच गया उसे रविवार को भी ग्रामीणों ने खाया था.

इसके अलावा वो घर भी ले गए. बासी खाना खाने से रात में दो बजे गांव के लगभग सभी लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. सोमवार सुबह मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई.

तीनों गांवों में पहुंची स्वास्थ्य टीम

स्वास्थ्य विभाग की टीमें तीन गांव में पहुंची हैं और मरीजों को निगरानी में रखा गया है. बताया गया है कि भंडारे में बचा हुआ बासी खाना खाने से सभी ग्रामीण बीमार पड़े हैं.

स्कूल और आंगनबाड़ी बने अस्पताल

फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए 200 से 300 ग्रामीण जब एक साथ सामने आए तो आनन-फानन स्वास्थ्य विभाग ने स्थानीय आंगनबाड़ियों और स्कूल परिसर को अस्पताल के रूप में तब्दील कर दिया, जहां ग्रामीणों का इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Saputara Bus Accident: गुजरात में गई एमपी के पांच श्रद्धालुओं की जान, सीएम यादव ने किया मुआवजे का ऐलान

ग्रामीणों की स्थिति गंभीर नहीं 

चिकित्सकों का कहना है कि सभी ग्रामीणों को फूड प्वाइजनिंग हुई है. उनका इलाज किया जा रहा है. किसी भी ग्रामीण की हालत गंभीर नहीं है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. हालांकि ग्रामीणों को हिदायत दी जा रही है कि बदलते मौसम के बीच खानपान का ध्यान रखें.

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख डॉक्टर संजय राधेश्याम का कहना है कि मामले की पूरी जांच करवाई जा रही है और जांच  रिपोर्ट आने के बाद पूरा सच सामने आएगा.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close