विज्ञापन

पौने दो करोड़ रुपये हुए बेकार! छात्रावास भवन का आजतक नहीं हुआ इस्तेमाल, शरारती तत्व पहुंचा रहे नुकसान

Barwani News: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में पौने दो करोड़ रुपये की लागत से बना छात्रावास भवन लावारिश होकर जर्जर हो रहा है. भवन बनने के बाद से आज तक इसका उपयोग नहीं हुआ है, जिससे इसकी हालत खराब होती जा रही है.

पौने दो करोड़ रुपये हुए बेकार! छात्रावास भवन का आजतक नहीं हुआ इस्तेमाल, शरारती तत्व पहुंचा रहे नुकसान

MP News: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सिलावद में सीएम राइज स्कूल के पास करीब पौने दो करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया छात्रावास भवन लावारिश होकर दिनोंदिन जर्जर हो रहा है. बनने के बाद से आज तक इस भवन का उपयोग नहीं हुआ है. 

इस भवन को बनाने के बाद जिम्मेदारों ने इसे एक तरह से भूला ही दिया है. यही कारण है कि भवन को बने लगभग तीन-चार साल से भी अधिक का समय हो गया है, लेकिन इसका उपयोग आज तक नहीं हो सका है. देखरेख और उपयोग के बिना लावारिश हो चुके छात्रावास भवन को शरारती तत्व नुकसान पहुंचा रहे हैं. करीब दो मंजिला बने इस भवन के पिछले हिस्से की दीवार को भी तोड़ दिया गया है. 

 टूट रहे खिड़कियों के कांच, अंदर परिसर में उग आई घास

इस छात्रावास भवन की हालत दिनोंदिन खस्ता होती जा रही है. मुख्य मार्ग पर स्थित दो मंजिला इस भवन की खिड़कियों में लगे कांच टूट रहे हैं. वहीं भवन की छत और दीवारें भी कमजोर नजर आने लगी है. भवन की दीवारों के साथ ही छत और बाउंड्रीवाल का उखड़ता प्लास्टर इसके घटिया निर्माण की कहानी बयां कर रहा है. छात्रावास भवन बनने के बाद से इसके मुख्य दरवाजों में ताले लगे पड़े हैं, लेकिन खिड़कियों के टूटे कांच वाले हिस्से से अंदर देखने पर परिसर में घास उगी दिखाई दे रही है. छात्रावास परिसर में बकरियों के साथ ही अन्य मवेशी विचरण और गंदगी करते आसानी से नजर आ जाते हैं. 

ये भी पढ़ें: Mauganj: लव जिहाद की आशंका में बवाल होने से बचा! SP ने दिखाई संवेदनशीलता, रेप की कोशिश करने वाले पर FIR


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close