विज्ञापन

Road Accident: ट्रैक्टर पुलिया से नीचे गिरी, भिंड में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

Tractor Trolley Accident: घटना के बाद से क्षेत्र में भारी रोष है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पुलिया के निर्माण की कार्यवाही शुरू नहीं की गई तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे. ग्रामीणों ने कहा कि विभाग की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Road Accident: ट्रैक्टर पुलिया से नीचे गिरी, भिंड में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
Road Accident: ट्रैक्टर पुलिया से नीचे गिरी, भिंड में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

Road Accident: मध्यप्रदेश के भिंड जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली के एक टूटी पुलिया से नीचे गिर जाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे ने न केवल पूरे इलाके को दहला दिया बल्कि प्रशासन की लापरवाही और उदासीनता को भी उजागर कर दिया है. यह हादसा मंगलवार रात करीब नौ बजे लहार-अजनार मुख्य सड़क पर हुआ. लहार थाना प्रभारी शिव सिंह यादव ने बताया कि पीड़ित लहार मंडी से धान बेचकर लौट रहे थे, तभी नानपुरा के पास ट्रैक्टर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया. पुलिया के टूटी होने और किनारों के ढहने की वजह से गाड़ी पानी में गिर गई, जिससे उसमें सवार लोग फंस गए. उन्होंने बताया कि कुछ ही मिनटों में ट्रैक्टर-ट्रॉली पानी में डूब गई और उसमें सवार लोग डूब गए. 

पुलिस ने खुदाई मशीन बुलाई

इस घटना की सूचना मिलने पर लहार पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को पानी से बाहर निकालने के लिए खुदाई में इस्तेमाल होने वाली मशीन लगाई गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को बाहर निकाला गया और बुधवार तड़के तीनों पीड़ितों के शव बरामद किए गए.

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान रावतपुरा सानी गांव के निवासी झिंगुरी सिंह (80), उनके भाई बलबीर सिंह (70) और बेटे शेविन सिंह (35) के रूप में हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए लहार अस्पताल भेज दिया गया है.

जानकारी के अनुसार रावतपुरा सानी गांव के झिंगुरी सिंह और उनका परिवार बीती रात लहार में अपनी धान की फसल बेचकर ट्रैक्टर ट्रॉली से वापस गांव लौट रहा था. रात करीब 9 बजे जब वाहन नानपुरा के पास टूटी पुलिया से गुजर रहा था, तभी ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर सीधा बम्बा में जा गिरा. पानी गहरा होने और पुलिया की टूट-फूट के कारण सवार लोग बाहर नहीं निकल सके और कुछ ही मिनटों में ट्रॉली पानी में डूब गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही लहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से जेसीबी से ट्रॉली को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद तीनों शवों को पानी से बाहर निकाला गया. मृतकों की पहचान 80 साल के झिंगुरी सिंह, 70 साल के बलबीर सिंह और 35 साल के शेविन सिंह की मौत हो गई. इनमें दो सगे भाई और एक पुत्र शामिल हैं. पुलिस ने तीनों के शवों को लहार पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. हादसे की खबर गांव पहुंचते ही पूरे रावतपुरा सानी गांव में कोहराम मच गया. परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो सभी की आंखों से आंसू नहीं थम रहे थे.

वर्षों से टूटी पुलिया, अनेक हादसों की गवाह

लहार–अजनार रोड इस क्षेत्र की प्रमुख सड़क मानी जाती है. इसी मार्ग पर नानपुरा गांव के पास बम्बा की पुलिया पिछले कई वर्षों से पूरी तरह क्षतिग्रस्त है. पुलिया के किनारों की मिट्टी कटकर बह चुकी है, स्लैब टूट चुके हैं और रात के समय बरसात या धुंध में राहगीरों को गड्ढा बिल्कुल नजर नहीं आता.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, नानपुरा पुलिया सालों से जर्जर हालत में है. इसके स्लैब टूटे हुए हैं, किनारे धंसे हुए हैं और रात में खतरा और बढ़ जाता है. उन्होंने दावा किया कि पहले भी कई गाड़ियां इस पुलिया में गिर चुकी हैं, लेकिन बार-बार शिकायत करने के बावजूद संबंधित अधिकारी न तो मौके पर गए और न ही इसकी मरम्मत या पुनर्निर्माण के लिए कोई कदम उठाया.

ग्रामीणों का कहना है कि यह पुलिया अब तक दर्जनों वाहनों को निगल चुकी है और कई हादसों में लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन विभागीय जिम्मेदारों द्वारा इस पुलिया की मरम्मत को लेकर कभी गंभीरता नहीं दिखाई गई. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस पुलिया की स्थिति कई वर्षों से खराब है. हालांकि गांव वालों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों को इसकी दुर्दशा के बारे में जानकारी दी, लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आया. ग्रामीणों ने तंज कसते हुए कहा कि क्या प्रशासन तब जागेगा जब यह पुलिया किसी नेता या अफसर की जान ले लेगी? ग्रामीणों के मुताबिक कुछ सालों में इस पुलिया में गिरकर दर्जनों लोग घायल हुए हैं और कई की जान भी गई है, लेकिन आज तक विभाग द्वारा मरम्मत का काम नहीं कराया गया.

यह भी पढ़ें : Road Accident: कार के उड़े परखच्चे; फुल स्पीड़ में पेड़ से हुई टक्कर, पूर्व मंत्री के भांजे की मौत

यह भी पढ़ें : Human Rights Day 2025: मानवाधिकार दिवस; आपको मिले हैं ये मूलभूत अधिकार, जानिए इसका महत्व व इतिहास

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: छतरपुर से लाडली बहनों के खातों में CM ने भेजे 1500 रुपये; ऐसे चेक करें 31वीं किस्त

यह भी पढ़ें : Cabinet Decisions: खजुराहो से बुंदेलखंड पैकेज का ऐलान; मोहन कैबिनेट ने लिए ये फैसले

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close