पार्क के भूमिपूजन कार्यक्रम में राज्य मंत्री पर मधुमक्खियों ने हमला
MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास शहीद स्मृति पार्क के भूमिपूजन कार्यक्रम (Bhoomipujan program) के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले से कई लोग घायल हो गए, जिससे मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गई. परेशान होकर कार्यक्रम स्थल बदलना पड़ गया. जिस वक्त हमला हुआ, उस समय राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी (Pratima Bagri), महापौर योगेश ताम्रकार और स्पीकर राजेश चतुर्वेदी पालन भी मौजूद थे. भूमिपूजन का कार्यक्रम पुराना सिविल लाइन थाना के सामने स्मारक के पास आयोजित किया जा रहा था.

मधुमक्खियों के हमले से लोगों में मची अफरा-तफरी
लोगों पर मधुमक्खी ने कर दिया हमला
जिले के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सिविल लाइन पुराना थाना के पास शहीद स्मृति पार्क का निर्माण किया जाना था. पार्क निर्माण के लिए भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया था. जैसे ही कार्यक्रम शुरू हो रहा था, तभी पास के ही पेड़ में लगी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस हमले में कई लोग घायल हो गए हैं, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी भी हुई मधुमक्खियों के हमले का शिकार
एसपी ऑफिस में भूमिपूजन कार्यक्रम
मधुमक्खियों के हमले के बाद भूमिपूजन स्थल को बदल दिया गया और पुलिस अधीक्षक ऑफिस के अंदर कार्यक्रम हुआ. बता दें कि सिविल लाइन थाना के सामने पीपल के पेड़ में लंबे समय से मधुमक्खियों का छत्ता लगा हुआ है. यह देखते हुए भी आयोजकों ने ध्यान नहीं दिया. इसके कारण तमाम लोगों को विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ गया.
ये भी पढ़ें :- सलाम है नारी की हिम्मत को! जिस श्मशान में जाना है वर्जित वहां की पूरी जिम्मेदारी अकेले संभालती हैं संतोषी
आधा दर्जन लोग घायल
मधुमक्खी के हमले का लगभग आधा दर्जन लोग शिकार हुए. कार्यक्रम स्थल के अलावा आसपास के कार्यालय में भी मधुमक्खियों का प्रभाव देखने को मिला. राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि सतना की धरती में जन्में कई सपूत शहीद हुए. उन्हें याद करने के लिए एक पार्क का निर्माण किया जा रहा है, जहां उनका नाम अंकित किया जा सके.
ये भी पढ़ें :- Ambulances Caught Fire: देर रात धूं-धूंकर जलने लगी जिला अस्पताल के बाहर खड़ी दर्जनभर एंबुलेंस,...गनीमत रही कि