Photo credit-इंस्टाग्राम/chouhanshivrajsingh

शिवराज के बेटे की शाही शादी... एक दूजे के हुए कार्तिकेय और अमानत, यहां देखें तस्वीरें

Photo credit-इंस्टाग्राम/chouhanshivrajsingh


शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय और उद्योगपति अनुपम बंसल की बेटी अमानत शादी के बंधन में बंध गए. 

Photo credit-इंस्टाग्राम/chouhanshivrajsingh


दोनों 6 मार्च को शादी के बंधन में बंधे. 

Photo credit-इंस्टाग्राम/chouhanshivrajsingh


 कार्तिकेय चौहान और अमानत बंसल की शादी जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में हुई. 

Photo credit-X/@JM_Scindia


दोनों की शाही अंदाज में शादी हुई. 

Photo credit-X/@RohanBhadauriy1


कार्तिकेय चौहान की बारात घोड़ों, ऊंट और लवाजमे के साथ निकली. 


वहीं जोधपुर के उम्मेद पैलेस के गोधूलि बेला मेंवरमाला और सात फेरों की रस्म हुई. 

Photo credit-X/@JM_Scindia


इस शादी में ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजस्थान के सीएम भजन लाल सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए. 

Photo credit-X/@RohanBhadauriy1


लाल लहंगे में अमानत बंसल बेहद खूबसूरत लग रही थी. वहीं कार्तिकेय गोल्डन कलर की शेरवानी में हैंडसम दिखे.

Photo credit-इंस्टाग्राम/chouhanshivrajsingh

Photo credit-X/@RohanBhadauriy1


कार्तिकेय शाही तलवार, लाल रंग का साफा और साफे पर सिरपेच लगाए हुए थे. 

Photo credit-X/@RohanBhadauriy1


बता दें कि शाही बारात के दौरान शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ झूमते नजर आए.

ये भी पढ़े: 

देश का पहला होम स्टे वाला टूरिस्ट गांव सावरवानी क्यों है खास, एक दिन ठहरने का खर्च भी ज्यादा नहीं

Click Here