विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2025

International स्तर पर छाया सीहोर का ये गांव, 'होम बाउंड' की शूटिंग पर Cannes Film Festival में मिली सराहना

Film Shooting in Sehore Village: कांस फिल्म फेस्टिवल में सराहना पाने वाली फिल्म होम बाउंड की शूटिंग एमपी के सीहोर के एक गांव में भी हुई है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

International स्तर पर छाया सीहोर का ये गांव, 'होम बाउंड' की शूटिंग पर Cannes Film Festival में मिली सराहना
सीहोर में हुई कई खास फिल्मों की शूटिंग

Home Bound Film Shooting: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) जिले के गांवों का वातावरण और यहां की वास्तविक परिस्थतियां, प्राकृतिक सौंदर्य और ठेठ परिवेश फिल्म निर्माताओं की पसंद बन गई है. फिल्म पर्यटन के क्षेत्र में जिला धीरे-धीरे अपनी पहचान बना रहा है. अब जिले के गांवों को वैश्विक पहचान भी मिल रही है. जिले के ग्राम बमूलिया में शूट की गई फिल्म लापता लेडीज (Lapatta Ladies) प्रतिष्ठित ऑस्कर अवार्ड में शामिल हुई थी और अब एक बार फिर जिले के गांवों के लोकेशन में फिल्माई गई फिल्म ने वैश्विक स्तर पर अपनी जगह बना ई है. सीहोर में शूट हुई फिल्म होम बाउंड को कांस फिल्म समारोह (Cannes Film Festival) में सराहा गया है.

सीहोर में हुई फिल्म होम बाउंड की शूटिंग

सीहोर में हुई फिल्म होम बाउंड की शूटिंग

कांस में मिला स्टैंडिंग ओवेशन

प्रतिष्ठित कांस फिल्म फेस्टीवल में फिल्म होम बाउंड छाई रही. फिल्म का प्रीमियर किया गया और फिल्म निर्माताओं और कलाकारों को स्टैंडिंग ओवेशन देकर सम्मानित किया गया. यह फिल्म सीहोर मुख्यालय सहित आसपास के कई गांवों में फिल्माई गई है. फिल्म के कई शूट ग्राम मगर खेड़ा, छापरी, सीहोर रेल्वे स्टेशन और टैगोर स्कूल में शूट हुए थे. सीहोर जिले में 22 दिनों तक शूटिंग की गई थी. नीरज गहमान ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. जबकि, अभिनेता ईशान खट्टर और विशाल जेठवा और अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने सीहोर के लोकेशन में शूटिंग की थी.

ये भी पढ़ें :- NEET PG Exams 2025: नीट की परीक्षा स्थगित, अब एक ही शिफ्ट में इस दिन होगी आयोजित, पढ़िए पूरी जानकारी

इन फिल्मों और वेब सीरिज की हुई है शूटिंग

सीहोर जिले में कई फिल्म और बेव सीरिज की शूटिंग की गई है. जिला इन दिनों फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों की पसंद बन गया है. निर्देशक किरण राव की फिल्म लापता लेडीज की शूटिंग सीहोर के बमूलिया गांव में हुई थी, जबकि कॉमेडी वेब सीरिज पंचायत के चार सीजन सीहोर के महोडिया गांव में शूट हुए हैं. यहां पर पंचायत सीरिज के दस सीजन शूट किए जाने हैं. बॉबी देवल स्टारर वेब सीरिज आश्रम, अभिनेता अक्षय कुमार की टॉयलेट एक प्रेमकथा, अभिनेत्री प्रियंका चौपड़ा की फिल्म गंगाजल टू सहित कई फिल्मों के कई दृष्य यहां फिल्माए गए हैं.

ये भी पढ़ें :- रहते हैं MP में, पढ़ाई के लिए जाना पड़ता है Maharashtra! तीन गांव के 400 लोगों को नहीं मिल रही जरूरी सुविधाएं

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close