विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2025

NEET PG Exams 2025: नीट की परीक्षा स्थगित, अब एक ही शिफ्ट में इस दिन होगी आयोजित, पढ़िए पूरी जानकारी

NEET PG Exams Update: 15 जून को होने वाली नीट पीजी की परीक्षा स्थगित हो गई है. इसको लेकर बढ़ा अपडेट आया कि परीक्षा अब नई डेट पर एक ही शिफ्ट में होगी.

NEET PG Exams 2025: नीट की परीक्षा स्थगित, अब एक ही शिफ्ट में इस दिन होगी आयोजित, पढ़िए पूरी जानकारी
NEET PG Exam 2025 को किया गया स्थगित

NEET PG Exam News: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET-PG) 2025 की परीक्षा, जो पहले 15 जून 2025 को आयोजित होनी थी, उसे स्थगित कर दिया गया है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि अब यह परीक्षा देशभर में एक ही शिफ्ट में आयोजित होगी. परीक्षा की नई तारीख का ऐलान जल्द ही किया जाएगा. फिलहाल के लिए, 15 जून को होने वाली परीक्षा की नई डेट के लिए और इंतजार करना पड़ेगा.

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर फैसला

नीट परीक्षा को लेकर ये बड़ा फैसला सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद लिया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान NBEMS और अन्य संबंधित पक्षों को निर्देश दिया था कि परीक्षा को पारदर्शिता के साथ एक ही शिफ्ट में आयोजित किया जाए और इसके लिए सुरक्षित परीक्षा केंद्रों की पहचान कर उन्हें नियुक्त किया जाए. परीक्षा को स्थगित करने का मुख्य कारण देशभर में एक ही शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने के लिए अधिक से अधिक परीक्षा केंद्र बनाने और आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की आवश्यकता है. इसी वजह से 15 जून को होने वाली परीक्षा को फिलहाल टाल दिया गया है.

ये भी पढ़ें :- रहते हैं MP में, पढ़ाई के लिए जाना पड़ता है Maharashtra! तीन गांव के 400 लोगों को नहीं मिल रही जरूरी सुविधाएं

क्या है NBEMS की नोटिस में?

NBEMS द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि परीक्षा की नई तारीख की सूचना जल्द ही दी जाएगी. उन्होंने सभी उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट और सूचना बुलेटिन पर लगातार नजर बनाए रखें. परीक्षा की नई डेट से जुड़ी जानकारी इसी वेबसाइट पर सबसे पहले मिलेगी.

ये भी पढ़ें :- अरविंद नेताम को RSS ने नागपुर में चीफ गेस्ट बनने का दिया निमंत्रण, बोले-आदिवासियों और संघ के वैचारिक मतभेद को दूर करना जरूरी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close