
Vijay Shah News: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह (Vijay Shah) के कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sophia Qureshi) पर दिए विवादित बयान के बाद देश भर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इस बीच प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी में हॉकी खिलाड़ियों ने मंत्री के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया.
इटारसी के हॉकी खिलाडिय़ों ने गुरुवार शाम गांधी मैदान पर गोल पोस्ट पर मंत्री विजय शाह के पोस्टर चिपकाए और चेहरे पर बॉल हिट की. लड़कियों ने स्कूप के जरिए विजय शाह के चेहरे पर बॉल हिट की. वहीं सीनियर खिलाड़ियों ने गोल करने वाले बच्चों को काजू-बादाम भी बांटे.
आयोजित हुई ऐसी प्रतियोगिता
सीनियर खिलाडिय़ों ने इसे और रोचक बनाने के लिए खिलाडिय़ों के बीच एक प्रतियोगिता भी आयोजित की थी. इसमें प्रत्येक खिलाड़ियों को तीन-तीन बॉल दी गई थी. जो पोस्टर पर बने विजय शाह के चेहरे को एक बार हिट करेगा, उसे दो केले डाइट में, जो दो हिट करेगा उसे पांच तथा जिसने तीन हिट किए उसे काजू और बादाम का पैकेट बतौर पुरस्कार दिया गया.
पोस्टर पर हिट
प्रतियोगिताओं में गोल पोस्ट ही खिलाड़ियों का अंतिम लक्ष्य होता है, लेकिन गोल पोस्ट के भीतर लगे विजय शाह के पोस्टर उनका लक्ष्य थे. ज्यादातर खिलाडिय़ों ने उनके पोस्टर पर हिट किए. स्कूप के जरिए भी नेट पर लगे पोस्टर को हिट किया. इन खिलाड़ियों को हॉकी प्रेमी, सीनियर सिटीजन अखिल दुबे और अल्वर्ट खान के हाथों पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा सभी खिलाड़ियों को डाइट में केले भी प्रदान किये गए.
क्या बोले खिलाड़ी?
सीनियर हॉकी खिलाड़ी सोनू गुरयानी ने बताया कि प्रदेश के मंत्री के तौर पर इस तरह की बयानबाजी कतई शोभा नहीं देती. किसी भी नेता को देश की वीरांगनाओं, सेना पर इस तरह की अभद्र टिप्पणी करने का अधिकार नहीं. इस तरह की घटनाओं की निंदा और विरोध किया ही जाना चाहिए. हमने अपने इस अनूठे प्रदर्शन में यही दर्शाने का प्रयास किया है.
ये भी पढ़ें टीटी नगर थाने के टीआई हटाए गए, कई थानों के प्रभारियों का भी हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट