Hit and Run Gwalior Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ग्वालियर में एक ही दिन दो दर्दनाक घटनाएं सामने आईं. पहली घटना पदाव इलाके से है, जहां मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया और आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया. वहीं दूसरी घटना झांसी-ग्वालियर हाईवे की है, जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है.
पहली घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के ग्वालियर शहर में लक्ष्मीबाई समाधि के सामने हुई. हादसे में रामचरण शर्मा, मुंशीलाल और आसाराम गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें दो बुजुर्ग भी शामिल हैं. दुर्घटना में उनके हाथ-पैर टूट गए हैं और सभी का अस्पताल में उपचार जारी है. ग्वालियर सीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि पुलिस का कहना है कि फिलहाल टक्कर मारकर भागने वाली कार की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस ने जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है.
दूसरी घटना ग्वालियर के बिलौआ थाना क्षेत्र के जोरासी घाटी के पास हुई, जहां झांसी-ग्वालियर हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों में अलकश शेख, मुस्तगिन आलम और दुर्बेश राजवंशी शामिल हैं. घायल मासूम शेख को ट्रॉमा सेंटर ग्वालियर में भर्ती कराया गया है.
सभी पीड़ित पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और ग्वालियर में बिजली लाइन का टॉवर बनाने का काम कर रहे थे. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है.
मस्जिद परिसर की खुदाई में मिलीं राम-सीता की मूर्तियां, दूर-दूर से देखने आए लोगों ने शुरू की पूजा