विज्ञापन

मस्जिद परिसर की खुदाई में मिलीं राम-सीता की मूर्तियां, दूर-दूर से देखने आए लोगों ने शुरू की पूजा

Ram Sita Idols Found Sagar Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सागर के पापेट गांव में मस्जिद परिसर में निर्माण कार्य के दौरान प्राचीन मूर्तियां मिलीं. ग्रामीणों ने उन्हें राम और सीता की मूर्तियां बताया और पूजा की. प्रशासन ने स्थिति नियंत्रित करते हुए पुरातत्व विभाग को जांच के लिए बुलाया है. फ़िलहाल गांव में स्थिति सामान्य है.

मस्जिद परिसर की खुदाई में मिलीं राम-सीता की मूर्तियां, दूर-दूर से देखने आए लोगों ने शुरू की पूजा

Ram Sita Idols Found Sagar Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सागर जिले के बंडा विकासखंड के ग्राम पापेट में शुक्रवार को मस्जिद परिसर में निर्माण कार्य के दौरान खुदाई में प्राचीन मूर्तियां मिलने का मामला सामने आया है. मजदूरों को खुदाई के दौरान कुछ मूर्तियां दिखाई दीं, जिन्हें ग्रामीण भगवान राम और माता सीता की मूर्तियां बता रहे हैं. जानकारी फैलते ही गांव में भीड़ जुट गई और कुछ लोगों ने मूर्तियों की पूजा-अर्चना भी की. 

ये भी पढ़ें- शहीद आशीष शर्मा: इनके हाथों हुए वो एनकाउंटर, जिनकी हॉक फोर्स वाले आज भी करते हैं पढ़ाई, जल्‍द होनी थी शादी?

स्थिति बिगड़ने न पाए, इसके लिए पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाइश देकर शांत कराया. सागर जिला प्रशासन ने पुरातत्व विभाग को तत्काल सूचना देकर विशेषज्ञों को बुलाया है, जो मूर्तियों की जांच कर उनकी प्राचीनता और ऐतिहासिकता का निर्धारण करेंगे. 

Ram Sita Idols Found Sagar Madhya Pradesh

Ram Sita Idols Found Sagar Madhya Pradesh

पापेट के ग्रामीणों के अनुसार मस्जिद परिसर में कमरों के पुनर्निर्माण का काम चल रहा था, तभी नींव की खुदाई में मूर्तियां मिलीं. मूर्तियां दिखते ही आसपास के लोग और कुछ संगठन मौके पर पहुंच गए और नारेबाजी भी की. कुछ लोगों ने मौके पर चबूतरा बनाकर मूर्तियों को वहीं स्थापित किया और पूजा भी की. 

Ram Sita Idols Found Sagar Madhya Pradesh

Ram Sita Idols Found Sagar Madhya Pradesh

बंडा एसडीएम नवीन ठाकुर ने बताया कि पापेट गांव में निर्माण कार्य के दौरान मूर्तियां मिलने की सूचना प्रशासन को मिली है. मूर्तियों को पुलिस अभिरक्षा में रखकर पुरातत्व विभाग से जांच कराई जाएगी. जांच पूरी होने तक निर्माण कार्य रोका गया है.  अधिकारियों के अनुसार संबंधित स्थल मस्जिद की भूमि है, इसलिए मामले में सावधानी बरतते हुए प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है. फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य बताई जा रही है. 

ये भी पढ़ें- शहीद आशीष शर्मा के भाई को SI की नौकरी, परिवार को 1 करोड़ रुपए, गांव में बनेगा पार्क व स्टेडियम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close