मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) के पुरानी छावनी थाना इलाके में तेज रफ्तार ट्रक ने पहले ई-रिक्शा को और फिर टमटम सवार आधा दर्जन लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में ई-रिक्शा सवार बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि टमटम सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना के बाद ऊर्जा मंत्री और ग्वालियर विधानसभा से भाजपा (BJP) प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर Pradhuman Singh Tomar) घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की.
हादसे में एक की मौत, 6 घायल
ग्वालियर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 5 से पार्षद बीपी शर्मा ने बताया कि जैसे ही उन्हें दुर्घटना की सूचना मिली वैसे ही वे पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के मोती झील के पास पहुंचे. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार और टमटम में टक्कर मार दी थी. जिसमें साइकिल सवार एमपी के रिटायर कर्मचारी रमेश बरेठा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टमटम सवार आधा दर्जन के करीब लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक बुजुर्ग महिला और बच्चा भी शामिल हैं.
मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया अस्पताल
उन्होंने कहा कि तत्काल घायलों को लेकर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टर उनका उपचार कर रहे हैं. वहीं इस घटना में जान गंवाने वाले रमेश बरेठा को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.
ये भी पढ़े: Congress में कलह: सिकरवार के समर्थन में उतरी क्षत्रिय महासभा, कहा-अजब सिंह का करेंगे विरोध