Hit and Run Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के दो बड़े शहर इंदौर और भोपाल में हीट एंड रन के दो अलग-अलग दर्दनाक हादसों ने लोगों को दहला दिया. दोनों ही घटनाओं में तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग ने कई जिंदगियां छीन लीं.
इंदौर हादसा: दो दोस्तों की मौके पर मौत, एक गंभीर
इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक निजी अस्पताल के पास 8 नवंबर को देर रात Hit and Run केस में बेकाबू SUV ने बाइक सवार तीन दोस्तों को रौंद दिया. हादसे में 23 वर्षीय आयुष और 21 वर्षीय कृष्ण पाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा साथी श्रेयांश गंभीर रूप से घायल है. हादसे का CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टक्कर की भयावहता साफ दिख रही है.

Hit and Run Indore Madhya Pradesh
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात करीब दो बजे तीनों दोस्त बाइक से जा रहे थे तभी तेज रफ्तार SUV ने उन्हें टक्कर मारी और फरार हो गया. घायल श्रेयांश को एमवायएच अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है.
लसूड़िया पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कराई और टक्कर मारने वाली SUV को जब्त कर लिया. चालक फरार है, लेकिन कार के नंबर प्लेट से उसकी पहचान की जा रही है.
भोपाल हादसा: शराब के नशे में धुत ड्राइवर ने मचाई तबाही
वहीं भोपाल-होशंगाबाद रोड पर स्थित दानिश चौराहे पर रात को शराब के नशे में धुत बोलेरो ड्राइवर ने कई वाहनों और राहगीरों को टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपी ड्राइवर ने शहर के कई चौराहों पर गाड़ियों को ओवरटेक करते हुए हल्की टक्करें मारीं और फिर दानिश चौराहे पर बेकाबू होकर 7 लोगों को और एक कार को टक्कर मार दी.
Bhopal Hit and Run Case में चार लोग घायल हुए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. राहत की बात यह रही कि सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है. पुलिस ने मौके से भाग रहे आरोपी चालक को गाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान अल्केश पालीवाल के रूप में हुई है, जो बाड़ी इलाके से अपनी गाड़ी की सर्विस करवाने भोपाल आया था. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह हादसे के समय नशे में था.