
Operation Sindoor: पहलगाम में हुए हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की. इस कार्रवाई के बाद भारत देशभर में खुशी का माहौल है. हर कोई इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देकर भारतीय सेना की इस कार्रवाई को सैल्यूट कर रहा है. इस मामले में शारदापीठ द्वारका के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती का भी बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने का कि पहलगाम में हमला करने वाले आतंकियों को पाकिस्तान अगर भारत सरकार को सौंप देता तो आज पाकिस्तान में आज ये स्थिति नहीं होती.
... तो पाकिस्तान में ये स्थिति नहीं होती, शंकराचार्य सदानंद सरस्वती ने दिया बड़ा बयान
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) May 8, 2025
पूरी खबर : https://t.co/heP6CBtzxb#OperationSindoor | #IndiaPakistan pic.twitter.com/ox99BMDx6L
शंकराचार्य सदानंद सरस्वती ने कहा कि-
भारत का ये कदम सराहनीय है. इस कार्रवाई के बाद पूरा देश साथ है. लेकिन पाकिस्तान की सरकार, वहां की सेना ने पहलगाम में हमला करने वाले आतंकियों पाकिस्तान ने भारत के हवाले नहीं किया. इसका ये मतलब है कि पाकिस्तान आतंकवाद का अड्डा है .उसे तो नष्ट करना ही चाहिए. कोई भी देश हो उन्हें ऐसा ही कदम उठाया जाना चाहिए, जैसा कि भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ उठाया है.
ये भी पढ़ें ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में मचा दी जबरदस्त खलबली, घबराए PM शहबाज शरीफ बोले- खून की हर...
भारतीय सेना को सहृदय धन्यवाद
शंकराचार्य सरस्वती ने कहा कि आतंकवाद का समर्थन कोई देश नहीं करता है. और कोई अगर करता है तो उसे नहीं करना चाहिए. पूरे विश्व में पाकिस्तान ही आतंकवाद के नाम से जाना जा रहा है. इसलिए पाकिस्तानियों को, वहां की सेना को और आतंकियों को ये समझना चाहिए कि हम किसी की हत्या करके अपने देश में शांति पैदा नहीं कर सकते हैं. जो अदम्य साहस हमारे देश की सेना ने दिखाया है हम उनका सहृदय धन्यवाद देते हैं.
ये भी पढ़ें सरेंडर नक्सलियों और पीड़ित परिवारों के लिए PM आवास योजना की पहली किस्त जारी, पक्के आवास का सपना होगा पूरा