MP Monsoon 2024: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर (Rain in Madhya Pradesh) जारी है. सोमवार, 15 जुलाई को इंदौर, उज्जैन समेत 12 जिलों में तेज बारिश के (Rain Alert in MP) आसार हैं. हालांकि रविवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 15 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई. वहीं पूरे प्रदेश में आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने की आंशका है. ऐसे में लोगों को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है.
मध्य प्रदेश के इन जिलों के मौसम विभाग का अलर्ट
आज मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, हरदा, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, पांढुर्णा, बैतूल और अलीराजपुर में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि राजधानी भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. साथ ही इन जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
रविवार को मध्य प्रदेश के इन जिलों में हुई बारिश
बीते रविवार को भोपाल, सागर, सीधी समेत 15 से अधिक जिलों में तेज बारिश हुई. इस दौरान सागर में 44 मिमी (1.8 इंच) पानी गिरा. इसके अलावा सीधी, खरगोन, रतलाम में पौन इंच के करीब बारिश हुई. भोपाल, बैतूल, बालाघाट के मलाजखंड, टीकमगढ़, उमरिया, सीहोर, शाजापुर, छिंदवाड़ा समेत अन्य जिलों में भी पानी गिरा. बता दें कि अब तक मध्य प्रदेश में औसतन 10.2 इंच बारिश हुई, जो कुल बारिश का 27 फीसदी है.
ऐसा रहा मध्य प्रदेश के इन जिलों में पारा
मध्य प्रदेश के छतरपुर में पारा 38.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, इसके अलावा निवाड़ी में तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस, नीमच में 36.8 डिग्री सेल्सियस, बड़वानी में तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस, खजुराहो में तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस, सिंगरौली में 35.5 डिग्री सेल्सियस, शहडोल में 35.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़े: धार के भोजशाला में मंदिर या मस्जिद? आज हाई कोर्ट में रिपोर्ट पेश करेगी ASI की टीम