Heavy Penalty Imposed on Private School : कटनी (Katni) जिले के एक प्राइवेट स्कूल (Private School) को मनमानी फीस वसूलना भारी पड़ गया...जब जिला कलेक्टर ने प्राइवेट स्कूल नालंदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर 2 लाख का जुर्माना लगाते हुए 195 छात्रों को बढ़ी हुई फीस लौटाने का आदेश जारी कर दिया. घटना ज़िले के झिंझरी इलाके के नालंदा उच्चतर माध्यमिक स्कूल (Nalanda Higher Secondary School) की है. मध्यप्रदेश निजी विद्यालय अधिनियम एवं नियम (Madhya Pradesh Private School Act and Rules) के तहत स्कूल पर 2 लाख रु का जुर्माना भी लगाया गया है. बता दें कि प्रदेश में ये पहला मामला है जब किसी प्राइवेट स्कूल पर इस तरह का एक्शन लिया गया हो.
अभिभावकों के चेहरों पर झलकी ख़ुशी
मामले में कलेक्टर के आदेश पर छात्रों के अभिभावकों ने प्रसन्नता जाहिर की. उन्होंने बताया कि उनकी शिकायत पर कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए जांच कमेटी बनाई और शिकायत सही पाए जाने पर स्कूल प्रबंधन पर 2 लाख का जुर्माना लगाया गया और बढ़ी हुई फीस की राशि लौटाने के निर्देश दिए गए है. अभिभावक अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि उनका बेटा कक्षा 7 में पढ़ता है लेकिन स्कूल में इस बार फीस भी ज्यादा बढ़ा दी गई और NCERT की किताबों की जगह निजी पब्लिकेशन की किताबें लेने के लिए मजबूर किया जाने लगा जिसकी शिकायत उन्होंने कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से की थी.
स्कूल पर लगा 2 लाख का जुर्माना
शिकायत के बाद कलेक्टर अवि प्रसाद ने जांच कमेटी गठित की, जिसमें शिकायत को सहित पाया गया और स्कूल के 195 छात्रों की बढ़ी फीस को वापस करने को कहा गया है. इस कार्रवाई से उन्हें बेहद खुशी है. इसी तरह अन्य अभिभावक अनुराग झरिया और महिला अभिभावक शीतल शर्मा ने भी प्रशासन की इस कार्रवाई से खुशी जाहिर की. मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी पी पी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नालंदा स्कूल के छात्र के पेरेंट्स ने फीस में इज़ाफ़ा और निजी पब्लिकेशन की किताबें लेने की शिकायत की थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई जिसमें 195 छात्रों की बढ़ी फीस वापस करने के लिए नोटिस जारी किया गया है. साथ ही स्कूल पर 2 लाख रु का जुर्माना भी लगाया गया है.
ये भी पढ़ें :
IPL के नाम पर सट्टा खिलाने वालों को पुलिस ने दबोचा, ऑनलाइन ऐसे खिलाया जाता है ये खेल
ग्वालियर : कोर्ट के बाहर रो रही महिला को हवलदार ने बनाया हवस का शिकार