
MP Crime News : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Station) से प्रधान आरक्षक को गोली मारने के मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. गोली लगने से घायल जैतवारा थाने (Jaitwara Police Station) के प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्हें दो दिन पहले एयरलिफ्ट कर दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां शुक्रवार को उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग के निधन से न केवल उनके परिवार को गहरा आघात लगा है, बल्कि पुलिस विभाग के लिए भी बड़ी क्षति है.
बता दें, प्रिंस गर्व को 28-29 अप्रैल की मध्य रात्रि थाने के अंदर मौजूद बैरक में घुसकर आरोपी आदर्श शर्मा उर्फ अच्छू ने गोली मार दी थी. जिन्हें देर रात जिला अस्पताल सतना में भर्ती कराया गया था. यहां से मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए रेफर किया क्या. लगभग 7 दिन तक मेडिकल कॉलेज रीवा में उनका इलाज चल. इसके बाद अचानक हालत बिगड़ने पर सात मई को एयरलिफ्ट कर दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां आरक्षक ने अंतिम सांस ली.
क्या इलाज में हुई लापरवाही ?
फिलहाल प्रधान आरक्षक प्रिंस गरीब की मौत की मुख्य वजह स्पष्ट नहीं हुई है. पोस्टमार्टम के बाद स्थिति साफ होगी, जिस प्रकार से मेडिकल कॉलेज रीवा में उनका इलाज हुआ और स्थिति सुधारने के बाद बिगड़ी, उससे सवाल यही उठता है कि क्या उनके इलाज में कुछ लापरवाही बरती गई जिससे इतनी गंभीर स्थिति निर्मित हुई और दिल्ली पहुंचने के एक दिन बाद मौत हो गई. फिलहाल इस मामले में स्वास्थ्य विभाग से कोई आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी. प्रधान आरक्षक के कंधे के पास गोली लगी थी.
ये भी पढ़ें- पहले हेड कांस्टेबल, फिर SHO पर चलाई गोली, पुलिस ने आधीरात आरोपी का किया शॉर्ट एनकाउंटर
पहले से गिरफ्तार है आरोपी
प्रधान आरक्षक को गोली मारने वाला आरोपी आदर्श शर्मा शॉर्ट एनकाउंटर के दौरान पहले ही गिरफ्तार हो चुका है. आरोपी के विरुद्ध अब हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाएगा. इस खबर के बाद प्रिंस के गृह ग्राम महादेव में शोक का माहौल है.
ये भी पढ़ें- NSUI Youth Leader Killed: कांग्रेस स्टूडेंट विंग NSUI प्रदेश सचिव शुभम साहू की पीट-पीटकर हत्या