
सतना शहर के कोलगवां थाना में तैनात प्रधान आरक्षक (हेड कॉन्स्टेबल) शिव प्रसाद साकेत की गुरुवार शाम हार्ट अटैक (Heart Attack) आ गया. ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ी और वह जमीन पर गिर गए. आनन-फानन बिरला अस्पताल (Birla Hospital) ले जाया गया, जहां देखने के साथ ही मृत घोषित कर दिया. वह कुर्सी पर बैठे हुए थे, तब उन्हें हार्ट अटैक आया था.
घटना की जानकारी मिलते ही सतना पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई. पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता सहित कई अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. प्रारंभिक जानकारी में आरक्षक की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.
सीधी जिले के थे निवासी
प्रधान आरक्षक शिव प्रसाद साकेत सीधी जिले के कपूरी कोठार गांव के मूल निवासी थे. वे दो वर्षों से सतना जिले के कोलगवां थाना में तैनात थे. इससे पहले उन्होंने मैहर के रामनगर थाने में भी सेवा दी थी. अपने कार्यकाल के दौरान वे एक अनुशासित और कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी के रूप में जाने जाते थे. उनकी मौत की खबर से पुलिस विभाग ही नहीं, उनके गांव और परिजनों में भी शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों ने बताया कि वे पूरी तरह स्वस्थ थे और किसी भी गंभीर बीमारी की जानकारी अब तक सामने नहीं आई थी.
तीन बेटे और एक बेटी को छोड़ गए पीछे
शिव प्रसाद साकेत के परिवार में उनकी पत्नी संतोषी देवी, तीन बेटे और एक बेटी हैं. सबसे बड़ा बेटा सत्येंद्र साकेत पिता के साथ सतना में रहकर पढ़ाई कर रहा था. घटना की सूचना मिलते ही उनका परिवार रामपुर नैकिन से सतना पहुंचा. पत्नी संतोषी का रो-रोकर बुरा हाल था, उन्हें सांत्वना देने वालों की भीड़ लगी रही.
गृहग्राम में होगी अंतिम संस्कार
शिव प्रसाद साकेत के पार्थिव शरीर को पोस्टमॉर्टम के लिए गुरुवार शाम जिला अस्पताल ले जाया गया है. उनके गृहग्राम सीधी जिले के कपूरी कोठार में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस दौरान पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं साथी कर्मचारी उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें- दवा और सेक्स टाइम बढ़ाने के खोजता तरीके, पोर्न देखने का था आदि; VIDEO बनाने का विरोध करने पर पत्नी को मार डाला