विज्ञापन

Harsh Firing Case : शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, वीडियो आया सामने; छह आरोपियों पर FIR दर्ज

Harsh firing In Gwalior: हर्ष फायरिंग के मामलों में कोई सुधार नहीं दिख रहा है. अभी एक हर्ष फायरिंग का वीडियो फिर से सामने आया है. इसके बाद ग्वालियर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है. 

Harsh Firing Case : शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, वीडियो आया सामने; छह आरोपियों पर FIR दर्ज
हर्ष फायरिंग के मामलों को लेकर एक्शन मोड में आई ग्वालियर पुलिस.

Harsh Firing Case : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शादी समारोह और अन्य उत्सवों में हर्ष फायरिंग के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. लेकिन अब पुलिस भी ऐसा करके लोगों की जां जोखिम में डालने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने जा रही हैं. ऐसे ही एक वायरल वीडियो की जांच करने के बाद पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिए इनमे एक महिला भी शामिल हैं.  तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक के बाद एक लोग हर्ष फायरिंग करते हुए देख रहे हैं. 

 हर्ष फायरिंग करने का यह  वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं. ग्वालियर मे हर्ष फायरिंग प्रतिबंधित है. लेकिन इसके बावजूद वीडियो के सोशल मीडिया पर बायरल होने के बाद पुलिस जांच पड़ताल मे जुटी तो पता चला कि यह वीडियो पुरानी छावनी इलाके के वदनापुरा में अजब सिंह धनवत के यहां हुई लड़के  की शादी का है.

एफआईआर दर्ज

इसी में यह फायरिंग हुई थी. इसके बाद  पुरानी छावनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित छह लोगों की शिनाख्त की और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की हैं. इनके शस्त्र हथियार भी निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं.

ये भी पढ़ें- मंदसौर को सीएम मोहन ने दी बड़ी सौगात, 3800 करोड़ से अधिक की 11 इकाइयों का किया लोकार्पण

ये भी पढ़ें- ग्वालियर से रोज चलेगी प्रयागराज के लिए ट्रेन, भोपाल इंटरसिटी भी अब सातों दिन, देखें पूरा शेड्यूल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close