Eklavya Adarsh Awasiya Vidyalaya MP: मध्य प्रदेश के हरदा जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शनिवार सुबह बच्चों के विरोध के बाद पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने स्टॉक और पानी की आपूर्ति व्यवस्था की जांच की, जिसमें गंभीर लापरवाही सामने आई. निरीक्षण के दौरान टिमरनी विधायक अभिजीत शाह, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. अधिकारियों ने बताया कि इस जांच में सामने आया कि विद्यालय में बड़ी मात्रा में एक्सपायरी खाद्य सामग्री पाई गई. चावल, आटा और अन्य खाद्यान्न से भरी बोरियों पर किसी भी प्रकार का ब्रांड नाम या पहचान अंकित नहीं था. अधिकारी यह देखकर हैरान रह गए कि बच्चों को परोसे जाने वाले भोजन का स्रोत स्पष्ट नहीं है.
ऐसा था हाल
सबसे गंभीर हालात पानी की आपूर्ति में मिले. पानी की बड़ी टंकियों में कीड़े, मरे हुए मेंढक और पौधों का कचरा पाया गया. विद्यालय में लगाए गए RO सिस्टम भी खराब मिले, जिससे बच्चों को मजबूरन दूषित पानी पीना पड़ रहा था. निरीक्षण के दौरान विधायक अभिजीत शाह ने खुद RO से निकला पानी गिलास में भरकर दिखाया, जो पूरी तरह मटमैला दिखाई दिया.
बच्चों ने ऐसे दर्ज करायी थी शिकायत
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह विद्यालय के बच्चों ने खाद्य सामग्री और पानी की खराब गुणवत्ता को लेकर स्टाफ को गेट के अंदर बंद कर दिया और तड़के 4 बजे बाउंड्री कूदकर करीब 8 किमी पैदल चलकर सोडलपुर पहुंचे. वहां उन्होंने कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई. कलेक्टर ने उन्हें आश्वासन देकर वापस स्कूल भेजा, जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुँची. फिलहाल मौके पर पंचनामा तैयार किया जा रहा है और अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस गंभीर लापरवाही के लिए जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. जांच अभी जारी है.
यह भी पढ़ें : Good News: अब और भी बेहतर होंगे एमपी के 63 एकलव्य स्कूल, मिल गए 100 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें : MP में गडकरी ने खोला NH की सौगातों का पिटारा, CM मोहन व शिवराज की मांगों पर कहा- मेरे पास है द्रौपदी की थाली
यह भी पढ़ें : PMJJBY Fraud: फर्जी 'मौतों' से PM जीवन ज्योति बीमा योजना में फर्जीवाड़ा; नगर निगम कर्मियों पर केस दर्ज
यह भी पढ़ें : Panchayat Sachiv Retirement Age: अब 62 साल में रिटायर होंगे पंचायत सचिव, CM मोहन ने विशेष भत्ते का किया ऐलान