Gwalior Traffic Police CPR: ग्वालियर में ट्रैफिक पुलिस ने एक जिंदगी को मौत के मुंह से खींच निकाला. झांसी रोड थाना क्षेत्र के चंद्रबदनी नाका पर एक व्यक्ति अचानक सड़क पार करते समय गिर पड़ा. राहगीरों को कुछ समझ आता, उससे पहले यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने बिना वक्त गंवाए हालात को संभाल लिया. बाद में पता चला कि वो शख्स दिल्ली का एक्स आर्मी मैन ब्रजराज सिंह हैं, जिन्हें हार्ट अटैक आया था.
ट्रैफिक पुलिस बनी फ़रिश्ता
मौके पर मौजूद ट्रैफिक आरक्षक ने देखा कि व्यक्ति की सांसें उखड़ चुकी हैं और नब्ज़ बहुत कमजोर हो गई है. हालत गंभीर थी इसलिए आरक्षक ने तुरंत CPR देना शुरू किया. कुछ ही पलों में उसकी सांसें लौटने लगीं. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसके चेहरे पर पानी छिड़ककर होश में लाने की कोशिश की और फिर बिना देरी किए उसे पास के रामदास हॉस्पिटल पहुंचाया.
एक्स आर्मी मैन के रूप में हुई पहचान
अस्पताल में जब पुलिस ने उस व्यक्ति का पर्स जांचा तो उसमें मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान ब्रजराज सिंह, निवासी पालम कॉलोनी, नई दिल्ली के रूप में हुई. पुलिस ने उनके मोबाइल को चार्ज करके संपर्क निकाला और उनकी पत्नी से बात की. बातचीत में पता चला कि ब्रजराज सिंह मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर हैं और बीते शाम को गाजियाबाद जाने के लिए घर से निकले थे. हालांकि वे ग्वालियर कैसे पहुंचे, यह अब तक साफ नहीं हो सका है.
ये भी पढ़ें- माओवादी नेता का संदेश, सरेंडर के बाद जारी किया वीडियो; कहा- हथियारबंद संघर्ष से कुछ हासिल नहीं
बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) अनु बेनीवाल (IPS) और डीएसपी यातायात अजीत सिंह चौहान को सूचित किया गया. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया. उसके पास से मिले आर्मी ECHS कार्ड के आधार पर उसे मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल उनका इलाज जारी है.
इंसानियत की मिसाल बनी ग्वालियर पुलिस
ग्वालियर की ट्रैफिक पुलिस की इस तत्परता और संवेदनशीलता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वर्दी के भीतर भी दिल धड़कता है. सड़क पर गिरे एक अनजान व्यक्ति की सांसों को लौटाना सिर्फ फर्ज नहीं, बल्कि मानवता की सबसे खूबसूरत तस्वीर है.
ये भी पढ़ें- सावधान! साइबर ठगी का नया तरीका; CRPF जवान के नाम पर फर्जी कंपनी बनाकर किया 10.5 करोड़ रुपये का लेनदेन