CRPF Jawan Fraud in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बस्तर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कुछ अज्ञात लोगों ने सीआरपीएफ के जवान विशेष कुमार कश्यप के नाम पर एक फर्जी कंपनी बनाकर 10 करोड़ 51 लाख रुपये का लेनदेन कर डाला. जवान को इस बात की भनक तब लगी, जब आयकर विभाग से उन्हें नोटिस मिला. नोटिस में भारी-भरकम लेनदेन का जिक्र देखकर जवान के होश उड़ गए.
PAN कार्ड का किया गया दुरुपयोग
जांच में खुलासा हुआ कि ठगों ने जवान के पैन कार्ड की जानकारी का दुरुपयोग करते हुए उनके नाम पर कंपनी रजिस्टर कराई थी. इसी फर्जी कंपनी के जरिए करोड़ों का लेनदेन दिखाया गया. जवान ने जैसे ही नोटिस देखा, उन्होंने तुरंत बकावंड थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने दर्ज की FIR, जांच में जुटी साइबर सेल
पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा 318(4) के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. साथ ही, बस्तर साइबर सेल की टीम भी जांच में जुट गई है. शुरुआती जांच में पता चला है कि इस फर्जीवाड़े के सुराग कोलकाता तक पहुंच सकते हैं. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जवान के पैन कार्ड की जानकारी ठगों के हाथ कैसे लगी.
ये भी पढ़ें- आखिर कौन थे वो 6 महानायक, जिन्हें छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में पहुंचकर पीएम मोदी ने किया याद?
आरोपियों की तलाश जारी- डीएसपी
बस्तर साइबर सेल की डीएसपी गीतिका साहू ने बताया कि यह मामला तब सामने आया, जब जीएसटी विभाग ने जवान को करोड़ों के लेनदेन का नोटिस भेजा. नोटिस के बाद जब जवान ने जांच कराई तो पूरी सच्चाई उजागर हो गई. डीएसपी ने कहा कि पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश जारी है.
साइबर ठगों से बचने की अपील
इस घटना ने फिर एक बार यह साबित कर दिया है कि साइबर ठग अब किसी को नहीं छोड़ रहे. आम लोगों से लेकर सरकारी कर्मचारी तक, सभी को निशाना बनाया जा रहा है. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि कभी भी अपने दस्तावेज़ों की जानकारी, खासकर पैन और आधार नंबर, किसी अनजान वेबसाइट या व्यक्ति को न दें. थोड़ी सी सावधानी आपकी मेहनत की कमाई को ठगों से बचा सकती है.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर मिली बड़ी सौगात: पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा की हुई शुरुआत, उज्जैन में 9वां एयरपोर्ट