
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के सम्मान में मध्य प्रदेश में तिरंगा यात्रा निकाली गई. यह यात्रा मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 'जन सहयोग जन कल्याण बहुद्देशीय समिति' की ओर से निकाली गई. भारतीय सेना के सम्मान में ग्वालियर में स्टेट बैंक चौराहा तानसेन रोड से हाजीरा तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इस यात्रा में करीब 200 लोग शामिल हुए, जिसमें महिलाएं, पुरुष और छात्रों ने शिरकत की.
ग्वालियर में निकाली तिरंगा यात्रा
तिरंगा यात्रा में 90 मीटर तिरंगा झंडा लेकर सभी 'भारतीय सेना जिंदाबाद', 'वंदे मातरम', 'भारत माता की जय', से ओत-प्रोत नारों के साथ चल रहे थे. हाजीरा चौराहा पर तिरंगा यात्रा समापन पर पहलगाम में शहीद हुए 26 नागरिकों के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया.
बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
समिति अध्यक्ष उमेश सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने जब जब भारत पर संकट आया तब तब अपनी जान की परवाह किए बिना भारत का स्वाभिमान बचाया. यात्रा में महिला अध्यक्ष शशि सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
मौजूद महिलाओं ने मंच से कहा कि भारत विरोधी ताकतों का मुकाबला करने के लिए हमें अपने संस्कारों की रक्षा करनी होगी और देश में व्याप्त बुराइयों को मिटाने के लिए एकजुट होना होगा.
मन की बात में 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 122वें एपिसोड में आतंकवाद का जिक्र किया. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने के लिए देशवासियों की सराहना की. साथ ही कहा कि हमारा संकल्प है कि हमें आतंकवाद को खत्म करना है.
हमारी सेनाओं ने सीमा पार के आतंकवादी ठिकानों को किया ध्वस्त
पीएम मोदी ने ‘मन की बात' को संबोधित करते हुए कहा, 'आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, आक्रोश से भरा हुआ है और संकल्पबद्ध है. आज हर भारतीय का यही संकल्प है कि हमें आतंकवाद को खत्म करना है. साथियों, ‘ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान हमारी सेनाओं ने जो पराक्रम दिखाया है, उसने हर हिंदुस्तानी का सिर ऊंचा कर दिया है. जिस शुद्धता के साथ, जिस सटीकता के साथ, हमारी सेनाओं ने सीमा पार के आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया है, वह अद्भुत है.'
पीएम ने मन की बात में तिरंगा यात्रा का किया जिक्र
उन्होंने कहा, '‘ऑपरेशन सिंदूर' ने दुनिया भर में आतंक के खिलाफ लड़ाई को नया विश्वास और उत्साह दिया है. ‘ऑपरेशन सिंदूर' सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं है, यह हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है और इस तस्वीर ने पूरे देश को देशभक्ति के भावों से भर दिया है, तिरंगे में रंग दिया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने तिरंगा यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, 'आपने देखा होगा कि देश के कई शहरों में, गांवों में, छोटे-छोटे कस्बों में, तिरंगा यात्राएं निकाली गईं. हजारों लोग हाथों में तिरंगा लेकर देश की सेना को वंदन-अभिनंदन करने निकल पड़े. कितने ही शहरों में सिविल डिफेंस वॉलंटियर बनने के लिए बड़ी संख्या में युवा एकजुट हो गए और हमने देखा कि चंडीगढ़ के वीडियो तो काफी वायरल हुए थे. सोशल मीडिया पर कविताएं लिखी जा रही थीं, संकल्प गीत गाए जा रहे थे. छोटे-छोटे बच्चे पेंटिंग बना रहे थे, जिनमें बड़े संदेश छुपे थे.'