Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्कूली छात्र को गोली मारने वाले दो आरोपियों और एक बाल अभिचारी को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है. पकड़े गए हमलावरों के अन्य साथी अभी भी फरार हैं. घायल छात्र से हमलावरों का स्कूल में ही दो साल पहले विवाद हुआ था जिसकी रंजिश वह पाले हुए थे, जबकि घायल छात्र दो साल से भोपाल में रह रहा था. घटना से एक दिन पहले ही वह लौटकर ग्वालियर आया था. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पुरानी रंजिश के कारण किया था हमला
घटना बुधवार दोपहर डीडी नगर महाराजा कॉम्प्लेक्स के पास की है. यहां 18 वर्षीय कृष्णा शर्मा को आधा दर्जन हम उम्र छात्रों ने पुरानी रंजिश पर उस समय गोली मार दी थी जब वह नाश्ता लेने के लिए महाराजा कॉम्प्लेक्स आया था. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था.
पुलिस को देखकर भाग रहे थे आरोपी
एडिशनल एसपी जयराज कुबेर ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही थी कि तभी पता चला कि वारदात में शामिल कृष्णा और विश्वास को पटरी रोड सिंधिया स्टैच्यू पर देखा गया है. इसका पता चलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को भागने से पहले ही पकड़ लिया इनका एक एक नाबालिक साथी भी पुलिस के हाथ लगा है. अब इस मामले में कृष्णा तोमर, वैभव, सुमित गुर्जर और कान्हा पंडित फरार है. अब पुलिस इनकी तलाश में दबिश दे रही है.
ये भी पढ़ें खूंखार नक्सली पापाराव... 25-30 नक्सलियों के साथ हथियार लेकर घूम रहा, सरेंडर नक्सली ने किए कई सारे खुलासे
ये भी पढ़ें कंबल बांट रहे कलेक्टर के सामने आपस में ही भिड़ पड़े लोग, अफरा-तफरी के बीच कार्यक्रम छोड़ लौटे IAS अफसर