Chhattisgarh Naxalites News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चल रहा है.अब गिने चुने नक्सली ही संगठन में बचे हैं. इनमें एक नाम पापाराव का भी है. वो पुलिस की रडार पर है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. इसके बारे में सरेंडर नक्सली ने बड़ा खुलासा किया है. आइए जानते हैं...
कई नक्सलियों के बारे में दी जानकारी
दरअसल शुक्रवार को दंतेवाड़ा में 63 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है. इनमें से कई बड़े कैडर के हैं. इनमें से नक्सलियों के डीवीसीएम मोहन कड़ती भी है. जिसने जंगल में मौजूद नक्सलियों के बारे में कई सारे खुलासे किए हैं. मीडिया से हुई बातचीत में मोहन ने बताया कि जंगल में अब भी कई नक्सली मौजूद हैं. उसने खूंखार नक्सली पापाराव के बारे में भी बताया. सरेंडर नक्सली ने बताया कि पापाराव 25-30 हथियारबंद नक्सली साथियों के साथ जंगल में घूम रहा है. वो सरेंडर को फिलहाल राजी नहीं है. राहुल और दिलीप जैसे बड़े नक्सलियों की टीम भी अब भी जंगलों में मौजूद है.
आइए जानते हैं कौन है पापाराव
पापाराव छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले का रहने वाला है. वो नक्सलियों की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य है. पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी का इंचार्ज और दक्षिण सब जोनल ब्यूरो का सदस्य है. वो अपने साथ एके 47 रखता है. उसके साथ 30-40 नक्सली साथ रहते हैं. वो बस्तर की जल- -जंगल- जमीन से पूरी तरह वाकिफ है. इसलिए जब भी मुठभेड़ हो बचकर निकल जाता है. ऐसा बताया जाता है कि पापाराव एनकाउंटर में मारा गया या सरेंडर कर दिया तो पश्चिम बस्तर डिवीजन खत्म हो जाएगी.
पुलिस कर रही है तलाश
बस्तर में बचे सक्रिय और बड़े नक्सलियों में इसका पापाराव का नाम भी शामिल है. ये कई बड़ी वारदातों में शामिल रह चुका है. पुलिस इसकी तलाश कर रही है. पुलिस अफसर लगातार इससे सरेंडर की अपील कर रहे हैं. माना जा रहा है कि मुठभेड़ में अगर फंसा तो एनकाउंटर तय है. दरअसल मार्च 2026 तक नक्सलियों के खात्मे का ऐलान है. ऐसे में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान और भी तेज कर दिया है.