Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान जमकर बवाल हुआ. यहां कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कलेक्टर पार्थ जायसवाल जब पहुंचे तो लोग आपस में ही भिड़ गए. जमकर हंगामा होने लगा, अचानक छीना-झपटी शुरू हो गई, लोगों ने उन्हें घेर लिया. जिससे मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया. ऐसे में कलेक्टर को बीच में सबकुछ छोड़कर निकलना पड़ गया.
भीड़ हो गई बेकाबू
जानकारी के अनुसार, कलेक्टर पार्थ जायसवाल प्रशासनिक टीम के साथ गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित कर रहे थे. इसी दौरान ठंड से परेशान लोग कंबल पाने के लिए आगे बढ़ने लगे और स्थिति बेकाबू हो गई. एक बच्चे को दिए गए कंबल को लेकर लोगों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते धक्का-मुक्की में बदल गया.
कार्यक्रम छोड़कर निकले कलेक्टर
अव्यवस्था और बढ़ती भीड़ को देखते हुए कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने कार्यक्रम स्थल से निकलना ही उचित समझा और अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से रवाना हो गए. घटना के बाद मौके पर मौजूद प्रशासनिक अमले ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया.बताया जा रहा है कि पूरा मामला शुक्रवार की रात का है. इसका वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर प्रशासन की व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
ये भी पढ़ें "महाकाल मंदिर में शहरवासियों को शीघ्र दर्शन का लाभ नहीं मिला तो होगा आंदोलन ..." महापौर ने को लिखा पत्र