विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2023

ग्वालियर : सिंधिया का जोरदार हमला, जन आक्रोश रैली के रद्द होने पर कांग्रेस को घेरा

सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हर जन्मदिन पर देश को कुछ न कुछ अवश्य देते है और आज भी उन्होंने विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा समाज के लिए 13 हजार करोड़ की योजना दी है. जिस वर्ग को पिछले 75 वर्षों में कोई महत्व ही नहीं दिया गया उस वर्ग को न केवल भारत बल्कि विश्व पटल पर उभारने के लिए इतनी महत्वपूर्ण ,अहम और विशाल योजना पीएम लेकर आये.  मैं हृदय की गहराइयों से उनके प्रति आभार जताता हूं.

ग्वालियर : सिंधिया का जोरदार हमला, जन आक्रोश रैली के रद्द होने पर कांग्रेस को घेरा
I.N.D.I.A गठबंधन द्वारा कुछ टीवी ऐंकर्स के शो में प्रवक्ता न भेजने के निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंधिया ने कहा कि ऐसा करना प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ के साथ खिलवाड़ और भेदभाव करना है.
ग्वालियर:

मध्य प्रदेश में राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है हर दिन कुछ ना कुछ ऐसा हो ही जाता है जिसकी हर जगह चर्चा हो जाती है. शनिवार को अगले महीने अक्टूबर में होने वाली इंडिया गठबंधन के फिलहाल रद्द होने की संकेत मिलते ही इस पर भी राजनीति होनी ही थी. इसको लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वार कर दिया और कहा कि सनातन विरोधी घमंडी गठबंधन को अपने सोच पर जनता के आक्रोश का अहसास हो गया.

सिंधिया कर रहे हैं लगातार हमला

विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की अक्टूबर में प्रस्तावित भोपाल रैली के रद्द होने के संकेत पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिए तो अब बीजेपी ने उसे निशाने पर ले लिया. ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस पर तंज कसते हुए कहाकि सनातन को नष्ट करने की भावना रखने वाले घमण्डिया गठबंधन को सनातनी जनता के गुस्से का अहसास हो गया होगा इसलिए भयभीत होकर यह रैली रद्द की.

ये भी पढ़ें: इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं से होगा विसर्जन... पर्यावरण को नहीं होगा नुकसान

सिंधिया ने इंडिया कहने से किया परहेज

केंद्रीय मंत्री सिंधिया से जब रैली रद्द होने के कमलनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया चाही तो सिंधिया ने कहा कि वैसे तो किसी अन्य दल की आन्तरिक गतिविधियों पर मैं कोई प्रतिक्रिया नही देता हूँ. उन्होंने इंडिया शब्द बोलने से भी परहेज करते हुए 
कहा कि आई डॉट ,एन डॉट, डी डॉट ,आई डॉट ,ए डॉट गठबंधन ने, सनातन धर्म नष्ट करने वाले गठबन्धन ने, भ्रष्टाचार को पूरे देश मे फैलाने वाले गठबन्धन ने, तुष्टिकरण और परिवारवाद के गठबंधन ने ये आभास कर लिया कि जनता का आक्रोश उनके प्रति व्यापक है और शायद इसीलिए उन्होंने यह कार्यक्रम निरस्त किया है.

सनातन को खत्म करने वालों को जनता करेगी खत्म

उन्होंने कहाकि जिस गठबंधन ने ये ठान लिया है बापू महात्मा गांधी के सनातन धर्म को समाप्त करने वाले है लेकिन जिस गठबन्धन का यह संकल्प होगा उस गठबन्धन को समाप्त करने का कार्य देश की 140 करोड़ जनता करेगी. सिंधिया कांग्रेस पर वार करने का एक भी मौका नहीं चूकते हैं यहां मौका मिला तो चौका मारने की कोशिश में लग गए.

मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहाकि हम सब उनके उज्ज्वल और स्वस्थ्य जीवन की कामना करते हैं. जिस प्रधानमंत्री ने इस देश का वर्चस्व को विश्व पटल पर उभारा है. हम सब गौरवांवित है कि मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विकास और प्रगति के मामले में विश्व स्तर पर अग्रसर है.

आज विश्वकर्मा समाज को दी 13 हजार करोड़ का गिफ्ट

सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हर जन्मदिन पर देश को कुछ न कुछ अवश्य देते है और आज भी उन्होंने विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा समाज के लिए 13 हजार करोड़ की योजना दी है. जिस वर्ग को पिछले 75 वर्षों में कोई महत्व ही नहीं दिया गया उस वर्ग को न केवल भारत बल्कि विश्व पटल पर उभारने के लिए इतनी महत्वपूर्ण ,अहम और विशाल योजना पीएम लेकर आये.  मैं हृदय की गहराइयों से उनके प्रति आभार जताता हूं.

विश्वकर्मा जयंती पर योजना का किया शुभारम्भ

इस मौके पर सिंधिया ने केंद्र सरकार द्वारा अपनेप्रधानमंत्री के जन्मदिन पर विश्वकर्मा समाज के लिए घोषित योजना का शुभारंभ भी किया. इंडिया गठबन्धन द्वारा कुछ टीवी ऐंकर्स के शो में प्रवक्ता न भेजने के निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंधिया ने कहा कि ऐसा करना प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ के साथ खिलवाड़ और भेदभाव करना है.  संविधान निर्माता के प्रति ऐसी अभद्र भावना रखना ये कांग्रेस पार्टी के डीएनए में है,  जिस कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब अंबेडकर को चुनाव में हरा दिया, जिस कांग्रेस ने बाबा साहब को हराने वाले व्यक्ति को पद्मश्री दी,अब वही कांग्रेस पार्टी ने प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ के साथ सौतेला व्यवहार किया है.  उन्होंने कहा संविधान नष्ट करने वाली अगर कोई पार्टी है तो वह कांग्रेस पार्टी ही है.
           

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close