विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2023

ग्वालियर में हनीट्रैप के जाल में फंसा साधु, वीडियो कॉल कर बनाया गया शिकार

ब्लैकमेलर ने एक पुलिस अधिकारी की डीपी लगाकर बाबा को डराना शुरू किया और पचास हज़ार रुपये की मांग की..इसके बाद बाबा पुलिस के पास पहुंच गए और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. 

ग्वालियर में हनीट्रैप के जाल में फंसा साधु, वीडियो कॉल कर बनाया गया शिकार
वीडियो कॉल कर बनाया गया शिकार
ग्वालियर:

सोशल मीडिया पर ग्वालियर के एक पुलिस अफसर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए हनीट्रैप में फंसने से भयभीत हुए साधु से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. आम लोग पुलिस का यह वीडियो जमकर शेयर कर रहे हैं, ताकि लोग जागरूक होकर जाल में फंसने से बच सकें.

ऐसे फंसे साधु ब्लैकमेलर के जाल में 

लाल बाबा एक मंदिर में पुजारी हैं और उन्हें अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आया तो उन्होंने रिसीव कर लिया. वीडियो कॉल के दूसरी ओर से एक लड़की निर्वस्त्र होकर बाबा के सामने आ गई...जब तक बाबा कुछ समझ पाते..और फोन काटते.. ब्लैकमेलर ने पांच सेकेंड की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ली. आरोपी सोशल मीडिया पर वीडियो डालने की धमकी देने लगे..तो बाबा ने 3,100 रुपये बैंक में डलवा दिए.

 लोग जागरूक होकर जाल में फंसने से बच सकें

लोग जागरूक होकर जाल में फंसने से बच सकें

ये भी पढ़ें- भोपाल : चलती गाड़ी की छत पर नाचते नजर आया युवक, VIDEO वायरल

पुलिस अफसर बनकर डराना किया शुरू 

ब्लैकमेलर ने एक पुलिस अधिकारी की डीपी लगाकर बाबा को डराना शुरू किया और पचास हज़ार रुपये की मांग की..इसके बाद बाबा पुलिस के पास पहुंच गए और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. 

एसडीओपी संतोष पटेल का कहना है कि इस वीडियो के जरिए वह बताना चाहते हैं कि ऐसे फ्रॉड से बचने का एक ही उपाय है कि अज्ञात नंबर का वीडियो कॉल न उठाएं और यदि धोखे से वीडियो बन भी जाता है तो रुपये न भेजें और पुलिस को तत्काल सूचित करें. यह वीडियो दूसरों को जागरूक करने के उद्देश्य बनवाया है ताकि कोई इनके चंगुल में न फंसे.

ये भी पढ़ें- ग्वालियर: भाई की हत्या की धमकी देकर नाबालिग का अपहरण कर किया रेप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
MP News: एमपीईबी के जूनियर इंजीनियर ले रहा था एक लाख की रिश्वत, भ्रष्टों को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा
ग्वालियर में हनीट्रैप के जाल में फंसा साधु, वीडियो कॉल कर बनाया गया शिकार
Indian Railways New Advance ticket booking rules know the notification of railways
Next Article
Advance Ticket Booking: समय सीमा को किया गया 6 महीने से 2 महीने, तो लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
Close