विज्ञापन

Satna Flight: हवा हवाई हो रहे उड़ान के सपने! एयरपोर्ट का रनवे सिकुड़ा, अतिक्रमण से बड़े प्लेन कैसे उतरें?

Satna Airport: सतना एयरपोर्ट से उड़ानों का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं एयरपोर्ट पर अतिक्रमण की समस्या भी है. इसके अलावा नया एयरपोर्ट बनाते समय इसका रनवे छोटा कर दिया गया है जिससे बड़े प्लेन यहां नहीं उतर पा रहे हैं.

Satna Flight: हवा हवाई हो रहे उड़ान के सपने! एयरपोर्ट का रनवे सिकुड़ा, अतिक्रमण से बड़े प्लेन कैसे उतरें?
Satna Airport: सतना एयरपोर्ट से उड़ान का इतजार कब तक?

Satna Airport: विंध्य क्षेत्र की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले सतना (Satna) की हवाई सेवा (Satna Flight) को जाने किसकी नजर लग गई. पिछले 10 वर्षों से जनता को हवाई सफर का सपना दिखाया जा रहा है, लेकिन सेवा शुरू हो नहीं पा रही. यहां हवाई अड्डा है, पूरा स्टाफ तैनात है, रनवे भी बना है लेकिन उसकी लंबाई इतनी कम कर दी गई है कि बड़े विमान उतर ही नहीं सकते. रनवे की लंबाई महज 1200 मीटर है. जिसके चलते बड़े प्लेन उतारने में दिक्कत हो सकती है. कहा जाता है कि रनवे पूरा न होने के चलते मामला अटक गया है.

क्या है मामला?

सतना एयरपोर्ट के नवनिर्माण के बाद रनवे की लंबाई को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. जहां पहले यहां 1800 मीटर का रनवे हुआ करता था, वहीं निर्माण के बाद इसकी लंबाई  1200 मीटर कर दी गई है. इस बदलाव के कारण छोटे विमानों के लिए भी लैंडिंग मुश्किल हो गई है.

अब सवाल यह उठ रहा है कि यह प्रशासनिक लापरवाही है, तकनीकी चूक या फिर कोई सोची-समझी साजिश? सूत्रों के अनुसार, फ़ाल्कन 2000एल एक्स एस विमान को बीते माह को सतना एयरपोर्ट पर उतरना था, लेकिन उसे अनुमति नहीं दी गई. कारण यह था कि इस विमान को सुरक्षित टेकऑफ और लैंडिंग के लिए कम से कम 1425 मीटर का रनवे चाहिए, जबकि यहां का रनवे सिर्फ 1200 मीटर रह गया है.

रनवे की लंबाई को लेकर सबसे बड़ा सवाल यह है कि रीवा एयरपोर्ट का रनवे पहले 1200 मीटर का था, जिसे नव निर्माण के बाद बढ़ाकर 1800 मीटर कर दिया गया. इसके विपरीत, सतना एयरपोर्ट का रनवे 1800 मीटर था, लेकिन नवनिर्माण के बाद यह घटकर 1200 मीटर रह गया. आखिर यह सब कैसे हुआ इस मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी के जिम्मेदार अधिकारी बात करने को तैयार नहीं है. सूत्रों के अनुसार, सतना एयरपोर्ट की जमीन पर वर्षों से अतिक्रमण की समस्या बनी हुई है. एयरपोर्ट की यह बेशकीमती जमीन हमेशा से भूमाफियाओं के निशाने पर रही है. अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या रनवे की लंबाई में की गई यह गड़बड़ी किसी बड़े खेल का हिस्सा है? यहां दोनों छोर में भारी अतिक्रमण है जिससे निपटना सबसे बड़ी चुनौती है.

यह भी पढ़ें : Satna Airport: खत्म हुआ इंतजार, सतना एयरपोर्ट तैयार, पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा से कर सकेंगे हवाई सफर

यह भी पढ़ें : Women Workers: 60 फीसदी से ज्यादा महिला कर्मचारी, हैवी मशीनों में पुरुषों पर महिलाएं भारी, खास रिपोर्ट

यह भी पढ़ें : MP में फैली अफवाह! मुगलकालीन खजाना लूटने के लिए टूट पड़े लोग, रातभर खोजते रहे सोने-चांदी के सिक्के

यह भी पढ़ें : Free Cycle: हे सरकार अब तो साइकिल दे दीजिए! शिक्षण सत्र खत्म होने को आया, योजना का लाभ क्यों नहीं मिल पाया

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close