
MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) शहर के नाका चंद्रवदनी स्थित संगीत एवं कला विश्वविद्यालय से ओहदपुर के बीच बने विवेकानंद नीडम रेल ओवर ब्रिज (ROB) पर लोगों ने खुद से ट्रैफिक शुरू कर दिया, जिसे फिर 14 घंटे बाद बंद कर दिया गया. यह पुल कई महीनों से तैयार खड़ा हैं, लेकिन भाजपा के नेताओं की आपसी कलह के कारण इसका उद्घाटन नहीं हो पर रहा है. सोमवार सुबह जनता में इस पर खुद ही आवागामन शुरू कर दिया गया था. माना जा रहा है कि यह बात नेताओं को रास नहीं आयी और उन्होंने इसे फिर बंद करवा दिया.
राजनीति में उलझा मामला
इस रेलवे ओवर ब्रिज को लेकर कांग्रेस कहती है कि यह जनता का अपमान हैं. वहीं, भाजपा का कहना हैं कि अभी ब्रिज पर स्ट्रीट लाइट का काम बाकी है. अंधेरे में यातायात निकलने से बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं, इसलिए इसका ट्रैफिक रोका गया हैं. लाइट लगते ही इसका भव्य स्वरुप में उद्घाटन होगा. हालांकि, यातायात फिर से बंद होने से नागरिक मायूस और नाराज हैं.
आठ साल से बन रहा था पुल
आठ साल से बन रहे इस पुल को लेकर सब्र का बांध टूटने पर जनता ने सोमवार सुबह खुद ही इस आरओबी से वाहन लेकर निकलना शुरू कर दिया. पूरे दिन निकले ट्रैफिक के करीब 14 घंटे बाद रात 9 बजे अफसरों ने फिर इसे ट्रैफिक के लिए बंद करा दिया. अफसरों का कहना है कि आरओबी पर अभी स्ट्रीट लाइट का काम पूरा नहीं हो सका है और ऐसे में हादसे होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें :- Satna Crime News: व्यापारी के सिर पर ताना था कट्टा, एक आरोपी ने की आत्महत्या, दूसरा हुआ गिरफ्तार
कार्यपालन यंत्री ने कही ये बात
लोक निर्माण विभाग के सेतु संभाग के कार्यपालन यंत्री जोगिंदर यादव ने सोमवार रात को प्रेस नोट जारी कर कहा कि स्ट्रीट लाइट का काम होने तक आरओबी पर ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा, कोई भी व्यक्ति यहां से आवागमन नहीं करें. वहीं, इस मामले में दूसरा पहलु भाजपा की अंदरूनी राजनीतिक उठापटक के कारण इसका लोकार्पण फंसा हुआ है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि स्ट्रीट लाइट का काम एक सप्ताह में पूरा हो जायेगा.
ये भी पढ़ें :- Rajnandgaon: बीच जंगल में फांसी के फंदे से झूलता मिला प्रेमी युगल का शव, जनवरी माह से घर से थे लापता