
Gwalior Crime News: ग्वालियर में कंपू इलाके में एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. मर्डर को एक्सीडेंट (हादसा) दिखाने के लिए उसने रोड पर लाश फेंक दी. घटना 12 फरवरी की है और पुलिस भी हादसा मान रही थी. जब पोस्टमॉर्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट आई तो हत्या का खुलासा हो गया. जांच में पता चला कि पति ने बेरहमी से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी पति, ससुर और दो चचेरे देवरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस शनिवार को आरोपी के साथ घटनास्थल पर पहुंची. यह पता लगाने का प्रयास किया कि सड़क हादसे का यह नाटक किस तरह रचा था.
पुलिस पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि कुछ समय पहले एक क्राइम सीरियल में देखा था कि किस तरह हत्या को आरोपी सड़क हादसे में बदलकर कई सालों तक पुलिस से बचते रहे थे. उसका सोचना था कि सड़क हादसा दिखाऊंगा तो मायके वाले भी विरोध नहीं करेंगे और कोई कुछ समझ भी नहीं पाएगा.
हादसे की आड़ में छुपी थी हत्या की साजिश
सीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि 12 फरवरी की रात 11:30 बजे पूजा (25) की ग्वालियर से नौगांव लौटते समय शीतला रोड पर सड़क हादसे में मौत की सूचना मिली थी. हादसे के समय उसके साथ उसका पति प्रदीप गुर्जर भी था, जिसे मामूली चोट आई थी. प्रारंभिक पड़ताल में पुलिस इसे सड़क हादसा मानकर जांच कर रही थी, लेकिन कुछ बातें पुलिस को समझ नहीं आ रही थीं.
जांच को आगे बढ़ाया तो प्रदीप गुर्जर की सुनाई कहानी और घटनास्थल पर मिले साक्ष्य मेल नहीं खा रहे थे. इधर, मायके पक्ष ने प्रदीप पर 5 लाख रुपये के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. इसी आधार पर पुलिस जांच कर रही थी, लेकिन अब पुलिस को सच्चाई का पता चल गया है.
पुलिस ने महिला के पति प्रदीप गुर्जर, ससुर रामवीर गुर्जर, चचेरा देवर बनवारी उर्फ मिश्री, सोनू गुर्जर पर हत्या व हत्या का षड्यंत्र करने का मामला दर्ज किया है.
न खून, न स्किड मार्क, न घिसटने के निशान मिले
पुलिस ने एक बार घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद वापस मौके का मुआयना किया. हादसे की शिकार बाइक की जांच की तो पता चला कि उस पर जो डैमेज के निशान हैं, वह सड़क दुर्घटना के नहीं हैं. फारेंसिक जांच में खुलासा हुआ कि पूजा के पति प्रदीप ने बाइक में अज्ञात वाहन से कट लगने और बाइक के घिसटने की बात कही थी, लेकिन बाइक पर कहीं भी घिसटने के निशान नहीं थे.
घटनास्थल पर एक बूंद खून की नहीं मिली है और न ही किसी भी वाहन के स्किड मार्क मिले. प्रदीप ने किस वाहन से और कैसे हादसा हुआ, इसकी जानकारी भी नहीं दी. पास ही स्थित कटीली झाड़ियों के निशान भी वाहन या मृतक के शरीर पर नहीं मिले हैं. इन पॉइंट ने पुलिस की जांच को सड़क हादसे से हत्या की ओर तब्दील कर दिया.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा- सड़क हादसा नहीं
जब पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिली तो कई नए पहलू उजागर हुए. रिपोर्ट में स्पष्ट बताया गया कि पूजा की मौत सड़क हादसे में लगी चोटों के कारण नहीं हुई थी. बल्कि, सिर और पेट पर किसी भारी, लेकिन बिना नुकीली वस्तु से किए गए प्रहार के कारण हुई. यह पोस्टमॉर्टम एक मेडिकल पैनल द्वारा किया गया था, जिसने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से बताया कि यह सड़क हादसे की मौत नहीं है. मौत से पहले उससे मारपीट की गई थी और आरोपियों से बचने के लिए उसने संघर्ष किया था.
ऐसे रचा था एक्सीडेंट का ड्रामा
जब पुलिस ने पूजा के पति प्रदीप गुर्जर को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने उसने पूजा को बेरहमी से पीटने की बात कबूल की. पिटाई से पूजी की मौत हो गई, इससे वह घबरा गया था कि अब क्या करे? उसने कुछ समय पहले एक क्राइम सीरियल में देखा था कि किस तरह हत्या को सड़क हादसे में बदलकर कई सालों तक पुलिस से बचते रहे थे. उसका सोचना था कि सड़क हादसा दिखाऊंगा तो मायके वाले भी विरोध नहीं करेंगे और कोई कुछ समझ भी नहीं पाएगा.
ये भी पढ़ें- Mauganj Violence: 8 माह बाद रिटायरमेंट, खुश था परिवार... तिरंगे में लिपटा पहुंचा ASI रामचरण का शव देख टूट गए परिजन
शीतला माता मंदिर रोड का सुनसान इलाका चुना
पूछताछ में प्रदीप ने पुलिस को बताया कि उसने हत्या को छुपाने एक्सीडेंट का ड्रामा तो तैयार कर लिया, लेकिन उसे एक ऐसे सुनसान रास्ते की तलाश थी, जहां सीसीटीवी कैमरे न लगे हों. साथ ही कोई आता-जाता नहीं हो. इसके लिए उसने ग्वालियर शहर और नौगांव के बीच शीतला माता मंदिर रोड को चुना. यहीं उसने पूरे ड्रामा को अंजाम दिया.
दहेज के लिए हत्या, सड़क हादसे का रचा था नाटक
मामले की जांच कर रही पुलिस ने पूजा के मायके पक्ष से पूछताछ की तो पता चला कि पति प्रदीप गुर्जर, उसके ससुर रामवीर गुर्जर और चचेरा भाई बनवारी उर्फ मिश्री और सोनू गुर्जर उसे दहेज में पांच लाख रुपये मांग रहे थे. रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर प्रताड़ित करते थे. उन्होंने उसकी हत्या कर घटना को हादसे का रूप दिया है. जांच में मिले साक्ष्य और परिजन के आरोप के बाद पुलिस ने जांच की तो हादसे में पेंच नजर आया और खुलासा हो गया.
सीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि नवविवाहिता की मौत के मामले की जांच में खुलासा हुआ है कि पति, ससुर और देवरों ने उसकी हत्या की थी. हत्या को छुपाने के लिए सड़क हादसे में मौत का ड्रामा रचा था. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.