विज्ञापन

पुलिस ने दर्जन भर यात्रियों को ट्रेन से उतारा और अभिरक्षा में लिया, पूछताछ जारी, इस बात का था संदेह 

MP News: ट्रेन में यात्रा कर रहे करीब दर्जन भर यात्रियों को ट्रेन से उतार पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है. उनसे पूछताछ जारी है. आइए जानते हैं पुलिस ये फैसला क्यों लेना पड़ा? 

पुलिस ने दर्जन भर यात्रियों को ट्रेन से उतारा और अभिरक्षा में लिया, पूछताछ जारी, इस बात का था संदेह 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रेलवे पुलिस ने पातालकोट एक्सप्रेस से पंजाब जा रहे तीन  यात्रियों को पुलिस ने  उतार लिया.इन यात्रियों की अगुवाई 40 साल का सहजनाथ कर रहा था. यह कार्रवाई धर्मांतरण के संदेह में की गई है. इस बारे में बजरंग दल ने पुलिस से शिकायत की थी.

ये है मामला 

छिंदवाड़ा से पंजाब जा रही पातालकोट एक्सप्रेस से छिंदवाड़ा के ही 18 लोग फिरोजपुर जा रहे थे. उन्हें वहां चर्च की प्रार्थना सभा में शामिल होना था. बजरंग दल के पदाधिकारियों ने यात्रियों की अगुवाई कर रहे सहजनाथ की तस्वीर के साथ मतांतरण की शिकायत की थी.

इस पर कार्रवाई करते हुए जीआरपी ने गंजबसौदा में एस-3 और एस-4 कोच से सहजनाथ सहित 11 यात्रियों को उतार लिया. शेष सात लोगों को बीना स्टेशन पर उतारा गया. 

ये भी पढ़ें Air Connectivity: हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा-अधिक टैक्स क्यों वसूला जा रहा है? एक हफ्ते के अंदर देना होगा जवाब

जानकारी जुटाई जा रही है

गंज बासौदा पुलिस की तरफ से  घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी ग्वालियऱ स्टेशन  पर पहुंचे. सीएसपी रोबिन जैन का  कहना है कि गंजबासौदा पुलिस की सूचना पर यहां तीन यात्रियों को रोका गया. इनके सामान की तलाशी में कराइस्ट धर्म से संबंधित संदिग्ध साहित्य मिला है.उतारे गए लोगों ने बताया कि वे चर्च घूमने जा रहे थे और पूर्व में भी कई बार वहां गए हैं. फिलहाल पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है और गंज बासौदा पुलिस से भी जानकारी साझा की गई है.

ये भी पढ़ें जबलपुर में "सुल्तान" हुआ चोरी! 16 बकरे-बकरियों को उठा ले गए चोर, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close